उदयपुर : नई कविता के जनक कहे जाने वाले हरिवंशराय बच्चन की 118वीं जन्म तिथि पर उदयपुर के सुक्ष्म कला मर्मज्ञ डॉ चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने 118 पृष्ठ की सूक्ष्म पुस्तिका का निर्माण किया । इस पुस्तिका का विमोचन ख्यातनाम समाजसेवी मुकेश माधवानी ने अशोका पैलेस में किया । उस अवसर पर माधवानी ने कहा कि चित्तौड़ा की सुक्ष्म कलाकृतियों ने उदयपुर का नाम विश्व पटल पर अंकित किया है। इस अवसर पर श्री मेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के अध्यक्ष कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, रचना तैलंग आदि उपस्थित थे। उन्होंने बच्चन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अंग्रेजी साहित्य के प्रकांड विद्वान होने के बावजूद नई कविता का उद्भव कर मधुशाला जैसी कालजई रचनाओं की रचना की । उस अवसर पर चित्तौड़ा ने बच्चन के जीवन पर प्रकाश डाला ।
बच्चन की जयंती पर चित्तौड़ा की सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन
