लॉयंस प्रांत 3233 ई -2 का मेगा ईवेंट मिलाप- 2024 स्पोर्ट्स कार्निवल 12 से

राज्यमंत्री गौतम दक करेंगे उद्घाटन, गेट मिटींग मे राष्ट्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल
उदयपुर।
लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई- 2 की ओर से 3 दिवसीय मिलाप – 2024 गेम्स कार्निवाल का आयोजन भूपाल नोबल्स क्रिकेट ग्राउंड व इनडोर स्टेडियम में 12 से 14 जनवरी को किया जा रहा है। ज्ञात हो कि लॉयंस क्लब का मुख्य उद्देश्य भ्रातृत्व भाव अभिवृद्धि के साथ ज़रूरतमंदों की सेवा और सहायता करना है । कार्निवल में डिस्ट्रिक्ट के 200 क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों में से चुने गए 14 टीमो के खिलाड़ी क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, कैरम, अंताक्षरी ओर गायन व तंबोला में भाग लेंगे। इन 14 टीमों मे 2 टीमें महिलाओं की भी होगी साथ ही अन्य खेलों व प्रतियोगिताओं मे भी महिलाओं की भागीदारी रहेगी।
मिलाप -2024 के संयोजक पूर्व प्रांतपाल लॉयन अनिल नाहर , प्रांतीय स्पोर्ट्स चेयरपर्सन लॉ. राजेश शर्मा और क्रिकेट संयोजक नितिन शुक्ला ने बताया कि 12 जनवरी को सुबह 8.30 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ बी.एन. ग्राउंड पर क्रिकेट का शुभारंभ होगा, क्रिकेट मैच टेनिस बोल से लीग मैचेस के नियम के आधार पर 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। क्रिकेट उद्घाटन के साथ ही लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.के. लड़िया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांतपाल लायन डॉ. संजीव जैन की अध्यक्षता मे सुबह 10 बजे लायन्स गेट कांफ्रेंस – ग्लोबल एक्शन टीम का आयोजन होगा, जिसे राष्ट्रीय स्तर के लॉयन लीडर सम्बोधित करेंगे। कांफ्रेंस मे आधे राजस्थान और एमपी के कुछ हिस्सों समेत 21 जिलों मे फैले प्रान्त 3233 ई -2 के लॉयन लीडर सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन के लिए लायन निशांत जैन को संयोजक बनाया गया है।
प्रान्त 3233 ई-2 प्रांतपाल लायन संजीव जैन ने बताया कि 13 जनवरी को मिलाप – 2024 का औपचारिक उद्घाटन सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम दक, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और लायंस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.के. लड़िया द्वारा किया जाएगा। ज्ञात हो कि लॉयंस क्लब महाराणा की मेज़बानी मे सारे स्पोर्ट्स गतिविधियाँ संचालित हो रही है। मेज़बान क्लब के लॉयन राजेश शर्मा प्रांतीय स्पोर्ट्स चेयरपर्सन है । महाराणा क्लब की मेजबानी में इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और केरम की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके लिए लायन के.जी. मूंदड़ा एवं लायन राजेश शर्मा एवं राजीव भारद्वाज को स्पोर्ट्स संयोजक बनाया गया है, कुंभा हाल में अंताक्षरी ओर गायन प्रतियोगिता होगी,जिसकी संयोजक लायन पूनम लड़िया को बनाया गया है।मनोरंजक तंबोला को लॉ. सुधा चौरडिया के निर्देशन में खेला जायेगा ।
14 जनवरी को सुबह कुंभा सभागार मे लायंस क्लब उदयपुर की मेजबानी में बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन रोशनलाल सेठी के मुख्य आतिथ्य मे प्रांतीय केबिनेट बैठक होगी, संयोजक लायन अरविन्द रस्तोगी और अध्यक्ष लायन लोकेंद्र कोठारी ने बताया कि बैठक मे प्रांत के पदाधिकारीयों के बीच लीडरशिप, मेम्बरशिप, अचीवमेंट, टार्गेट को लेकर क्षेत्रीय एवं संभागीय पदाधिकारियों द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।
केबिनेट बैठक के बाद समापन समारोह का आयोजन दोपहर 3 बजे होगा, जिसमें शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ओर बहुप्रान्तीय अध्यक्ष रोशनलाल सेठी, बीएन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिंह भी शिकरत करेंगे।
क्रिकेट की विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 15 हजार नकद ओर उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 11 हजार नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिताओ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts:

हरिशचंद सिंह, सुनील टेलर और गोविंद राजपुरोहित आरपीएस बने

Hindustan Zinc’s Sakhi Utsav Unites more than 9000 women in a Spectacle of Empowerment and Inclusion

सांई तिरूपति यूनिवर्सिटी के पीएच.डी स्कॉलर्स ने जीता प्रथम पुरस्कार

माउंटेन ड्यू ने ऋतिक रोशन के साथ दोहराया डर के आगे जीत है का मंत्र

कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन 2023 आयोजन द लोटस काउंटी क्लब एंड रिजॉर्ट में संपन्न

उदयपुर में आईस्टार्ट-आइडियाथॉन का आयोजन 5 को

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु एमओयू

यूडीए के पहले आयुक्त राहुल जैन ने पदभार संभाला

दो दिवसीय राष्ट्रीय कृष्णमयी संगोष्ठी का हुआ छंदमयी समापन

अर्बन स्क्वायर मॉल दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर पेंटिंग और दुनिया की सबसे लंबी इनडोर पेंटिंगेनिर्माण क...

अकादमी अध्यक्ष छंगाणी को साहित्य मनीषी रत्न की उपाधि

जयपुर में सीएम का आवास फतवा हाउस है जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते: बालकनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *