उदयपुर।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा में नव निर्मित मिनी साइंस लैब का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती इंदु जैन ने स्वागत किया और इस लैब के निर्माण के लिए रविंद्र हेरियस प्राइवेट लिमिटेड (चौकसी ग्रुप) का आभार जताया। मुख्य अतिथि चौकसी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती नम्रता चौकसी ने मिनी साइंस लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान उनका स्कूल की और से स्वागत किया गया।
स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता धनखड़,रविंद्र हेरियस ग्रुप के प्रवीण यादव पार्षद एवं एसडीएमसी सदस्य भूपालपुरा उपस्थित रहे। विद्यालय में पांच दिवसीय एसयूपीडब्ल्यू एवं एक दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अभिलाषा टॉक ने किया। प्रधानाचार्या ने अन्य आवश्यक संसाधनों का प्रस्ताव भी चेयरपर्सन को सौंपा।
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा में मिनी साइंस लैब का उद्घाटन
