ऋतिक रोशन के साथ माउंटेन ड्यू ने लॉच किया नया अभियान

उदयपुर। माउंटेन ड्यू हमेशा ही डर और खुद पर शक किए बिना जोखिम लेने और सफलता पाने के लिए सीमाओं से परे जाने की भावना को सलाम करता है। रोमांचक फिल्मों के माध्यम से युवाओं को डर से पार पाने के लिए प्रेरित करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए माउंटेन ड्यू ने 2021 के गर्मियों के सीजन के लिए बिल्कुल नया अभियान लॉन्च किया।
विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्टर- माउंटेन ड्यू ऐंड स्टिंग, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि हमारे डर के आगे जीत दर्शन के साथ माउंटेन ड्यू ने हमेशा ही उन लोगों की भावना का सम्मान किया है जो असाधारण परिणाम हासिल करने के लिए खुद डर का सामना करते हैं। 2021 में ब्रैंड उन असली हीरो का सम्मान करेगा जो चुनौतियों का सामना करते हैं, भले ही उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी डर हैसियत नहीं, हिम्मत देखता है की कहानी ग्राहकों को प्रभावित करेगी क्योंकि यह उन लोगों को डर का सामना करने और जीत के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस अभियान में ब्रैंड के डर के आगे जीत है दर्शन को नए सिरे से दोहराया गया है और इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार और माउंटेन ड्यू के ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन नजर आते हैं। डर हैसियत नहीं, हिम्मत देखता है इस नए टीवीसी के पीछे की दमदार थीम है जो आज के युवाओं को असाधारण सफलता हासिल करने के लिए सामाजिक दबावों से आगे निकलने और अपने डर से पार पाने के लिए प्रेरित करता है। इस नए अभियान के साथ ड्यू, यंग स्टाइवर इंडिया का निर्माण करते हुए डर के आगे जीत है के दर्शन पर कायम है जो जीतने का सपना देखते हैं और कोशिश करते हैं। इस फिल्म में माउंटेन ड्यू की धारणा को दर्शाया गया है कि कोई व्यक्ति कितने काम का है, यह इससे पता चलता है कि वह व्यक्ति कितनी ताकत और साहस दिखाता है न कि इससे कि उसके पास क्या चीजें हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के डर और उनकी प्रतिबद्धता दोनों को दर्शाया गया है।
ऋतिक रोशन ने कहा कि असली हीरो अपनी ताकत से जाने जाते हैं न कि इससे कि वे कहां से ताल्लुक रखते हैं। माउंटेन ड्यू की डर हैसियत नहीं, हिम्मत देखता है की कहानी मेरे से काफी मिलती-जुलती है क्योंकि मेरा भी मानना है कि किसी व्यक्ति का साहस डर का सामना करने में है जो उसे असली हीरो बनाता है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह नई फिल्म भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी और उनमें यह भरोसा देगी कि वे अपने डर का सामना करने के आत्मविश्वास के साथ बेहद आसानी से किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।

Related posts:

जिंक “कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स-2020” अवार्ड से सम्मानित

JK Tyre revenues up 39% at Rs.3,650 crore

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

उदयपुर में यूज़्ड कार्टन पैक्स का संग्रहण एवं रिसाईक्लिंग बढ़ाने के लिए टेट्रा पैक एवं फिनिश सोसायटी...

फ्लिपकार्ट ने देशभर में सप्लाई चेन में विस्तार किया

Indira IVF hits a first in India, inaugurates its 100th infertility treatment centre

Leading Fertility Chain Indira IVF Marks 150th Center, Brings Hope to Tier 2 and 3 Cities

हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को अपना कल संवारने के लिए सशक्त बनाकर मनाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

Ekart’s Supply Chain Monetization Efforts Achieves 8X Growth in the last 3 years, Transforming India...

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन 2025 तक 3500 स्कूलों में  स्मार्ट क्लासेस स्थापित करेगा

देश के पैरालंपिक नायकों को मिलेगा हर संभव सहयोग-अनिल अग्रवाल

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में उत्तरी ध्रुव के एडवेंचर