नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के विद्यार्थियों ने दिव्यांग बच्चों के संग मनाया बाल दिवस

उदयपुर। बाल दिवस के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के छात्र–छात्राओं ने दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताकर उनका मन प्रसन्न किया और इस दिन को विशेष रूप से यादगार बनाया। एकेडमी के शिक्षकों ने बच्चों में आनंद, संवेदना और सकारात्मकता जगाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (चाचा नेहरू) को भावपूर्वक स्मरण किया। शिक्षकों ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बालवत स्वभाव—निर्मलता, सरलता और खुशमिज़ाजी—जीवन को सुंदर बनाने की अनमोल कुंजी है। समारोह में कई बच्चे पुलिस,वकील, सैनिक और चिकित्सक आदि के पहनावे में पहुंचे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य का आधार हैं। उन्हें सच्चा, संवेदनशील और श्रेष्ठ नागरिक बनाने में संस्थान हर संभव सहयोग करता रहेगा।” उन्होंने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल हर बालक में ‘नारायण का अंश’ मानते हुए शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में नई पहलें लगातार कर रहे हैं, जिनकी प्रेरणा से यह विद्यालय संचालित हो रहा है।
बाल दिवस समारोह में बच्चों ने गीत, कविताएँ, सुविचार, और अंताक्षरी जैसे मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद छात्र–छात्राएं रंग-बिरंगे मुखौटे पहनकर संस्थान में ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे दिव्यांग बच्चों के वार्ड में पहुँचे। वहाँ उन्होंने नृत्य, हास्य-अभिनय और छोटी-छोटी गतिविधियों से बच्चों को खूब हंसाया और उत्साह का वातावरण बनाया।
बच्चों ने दिव्यांग साथियों को चॉकलेट और मिठाइयां भी वितरित कीं। यह दृश्य संवेदना, सहानुभूति और मानवीय मूल्यों की एक सुंदर मिसाल प्रस्तुत करता दिखा। इस दौरान प्राचार्य अर्चना गोवलकर, जितेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल आचार्य मौजूद रहे।

Related posts:

Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues

"पुण्यभूमि नागदा, नागदा विप्रकुल और परमेष्टी राज्य मेवाड़ पर उम्दा पुस्तक

कौशल विकास योजना में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ के 85 हजार 54 युवा लाभान्वित

महाशिवरात्रि पर सिटी पैलेस में रंगोली कला का जीवन्त प्रदर्शन

सुरफलाया में सेवा शिविर

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित

एमएलपीएल खेल महोत्सव सम्पन्न, प्रबल राॅयल्स बनी विजेता

'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम में आपबीती सुनाते फफक पड़े दिव्यांगजन

मजदूर एवं किसान की हालत आजादी के पहले जैसी दयनीय एवं चिंताजनक : डॉ. रेड्डी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उदयपुर में निकाली नागरिक तिरंगा यात्रा

हिन्दुस्तान जिंक ने मेन्सट्रुअल हाइजीन डे पर बालक एवं बालिकाओं को किया जागरूक

सीवरेज के पानी को उपचारित कर दुबारा उपयोग में लाकर लाखों लीटर पानी बचा रहा है हिन्दुस्तान जिंक