उदयपुर। ऑल इण्डिया स्टेट बैंक ऑलफिसर फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा, जनरल सेक्रेटरी सौम्या दत्ता एवं फेडरेशन एसोसिएशन जयपुर सर्कल के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ व जनरल सेक्रेटरी विनय भल्ला सहित 78 बैंक ऑफिसर ने सोमवार को नारायण सेवा संस्थान के स्मार्ट विलेज, सेवा महातीर्थ बडी परिसर का सेवाभाव से अवलोकन किया। फेडरेशन के अध्यक्ष शर्मा ने कहा संस्थान के सेवाओं के बारे में जितना सुना था उससे कहीं अधिक देखने को मिला है।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग, निर्धन, मूक-बधिर, प्रज्ञा-चक्षु और अनाथ बच्चों के सेवा प्रकल्पों से प्रभावित होकर एसबीआई फेडरेशन ने 26 बच्चों की शल्य चिकित्सार्थ सहयोग राशि भेंट की। नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों ने बैंक कर्मियों को गुलदस्तेे देकर सत्कार किया वहीं अभिनन्दन लेखा शाखा प्रमुख जितेन्द्र गौड़ व अम्बालाल क्षौत्रिय ने स्मृति चिन्ह, मेवाड़ी पगड़ी और दुप्पटा पहनाकर किया। योजना प्रभारी दल्लाराम पटेल और राकेश शर्मा ने अतिथियों को संस्थान के 37 वर्ष के सेवा सफर की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महिम जैन ने तथा आभार प्रदर्शन भगवान प्रसाद गौड़ ने किया।
ऑल इण्डिया एसबीआई फेडरेशन ने किया नारायण संस्थान का विजिट
