नारायण सेवा संस्थान की मौनी अमावस्या पर सेवा गंगा – भंडारा, कंबल और नारायण लिंब वितरण

उदयपुर। आस्था और श्रद्धा के महामेले महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पुण्यदाई मौके पर नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा सेवा की गंगा बही। दान के हजार गुना फल प्राप्ति की भावना से अलसुबह की मंगल वेला में दूध, पकौड़ी और खिचड़ी का अल्पाहार बटना शुरू हुआ। साथ ही सर्दी की ठिठुरन में कांपते संत,गरीब एवं राहगीरों को कंबल वितरण भी हुआ। वक्त के साथ मध्यान 12 बजे भोजन शुरू हुआ,जो की रात भर चलेगा। करीब 10 – 15 हजार लोगों ने भंडारे का लाभ लिया वहीं 20 हजार कंबल का वितरण किया गया।


नारायण सेवा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान मकर संक्रांति 14 जनवरी से निरंतर महाकुंभ में महापुण्य प्राप्ति के लिए लंगर, भंडारा, कपड़े और कंबल का नि:शुल्क वितरण बड़ी संख्या में कर रहा है।
इस सेवा में संस्थान की 70 सदस्य टीम 24 घंटे सेवा में जुटी है। 400 लोगों को नि:शुल्क आवास की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें संस्थान के दानी लोग आ रहे हैं। संस्थान द्वारा हजारों लोगों को मां-गंगा-जमुना -सरस्वती संगम की डुबकी का मौका मिल रहा है। हमारे छोटे से प्रयास से इन 45 दिनों में कई हजार लोग लाभान्वित होंगे।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल और पलक अग्रवाल के नेतृत्व में कुंभ सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हम दिव्यांग बंधु-बहिनों को मदद पहुंचाकर गंगा की डुबकी भी लगवा रहे है और कई दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी भी प्रदान कर रहे हैं। विशेष रूप से दुर्घटना में दिव्यांग हुए सभी आयु वर्ग के बंधु-बहनों का कुंभ नगर में ही माप लिया जाकर उन्हें नि:शुल्क मॉड्यूलर कृत्रिम पैर और हाथ लगाए जा रहे हैं। उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रहे हैं।

Related posts:

Hindustan Zinc and JNCASR Collaborate for New-Age Zinc-Based Battery Technologies

International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited sign an MoU with Maharana Pratap U...

श्रीजी प्रभु का महा ज्येष्ठाभिषेक स्नान

सुमिता सरोच संभालेंगी उदयपुर पर्यटन विभाग की कमान

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं वार्षिक आम बैठक

सिटी पैलेस में परम्परागत विधि-विधान से हुआ होलिका रोपण

उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी और इंसेंटिव का व्यापारी उठाएं लाभ : गोयल

Hindustan Zinc inaugurates ‘Hindustan Zinc Mining Academy’ at Zawar

Rajasthan Foundation Day: Hindustan Zinc celebrates vibrancy and rich cultural heritage of Rajasthan...

दो दिवसीय सम्मान और राष्ट्रीय बाल साहित्यकार समारोह नाथद्वारा में 5 एवं 6 जनवरी को

उदयपुर जिला प्रशासन की अपील : कांटेक्ट ट्रेसिंग से करें प्रशासन की मदद

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा के कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में मरीज के पेट की नस की सफल एंजियोप्लास्टी