उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुड़ा स्थित सेवामहातीर्थ परिसर में चार दिवसीय ‘अपनों से अपनी बात’ का आयोजन 19 दिसंबर से होने जा रहा है। जिसमें देशभर से निःशुल्क सर्जरी के लिए आने वाले दिव्यांगों और उनके परिजनों तथा दानीजनों से संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल अपनत्व भाव के साथ उनकी समस्याओं और आध्यात्म एवं जीवन दर्शन पर विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर 19 से 22 दिसम्बर, सायं 4 से 7 बजे तक किया जाएगा। आयोजन सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।