नारायण सेवा संस्थान के कोयंबटूर शिविर में 1 हजार से ज्यादा दिव्यांग आए 600 का लिया मेजरमेंट

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में तमिलनाडु के कोयंबटूर में पहली बार दिव्यांगों के सेवार्थ नि:शुल्क आर्टिफिशियल लिंब मेजरमेंट शिविर माहेश्वरी भवन में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्रीगोपाल माहेश्वरी, सचिव संतोष मुंदडा, नारायण सेवा संस्थान के संरक्षक कमल किशोर अग्रवाल, राजस्थानी संघ के अध्यक्ष गौतम श्री श्रीमाल, जायसवाल समाज संस्थापक अटल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिव्यांगों, उनके परिजनों और कोयंबटूर के सम्मानित सदस्यों को अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में  माहेश्वरी ने कहा दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने में हर तरह से मदद की घोषणा की। उन्होंने  नारायण सेवा के संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का तमिलनाडु में शिविर आयोजन के लिए साधुवाद जताया।
संस्थान महागंगोत्री ग्रुप हेड रजत गौड़ ने मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ की परंपरा से स्वागत सत्कार किया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में 1000 से अधिक दिव्यांग आए। जिनमें 575 दिव्यांगों का नारायण आर्टिफिशियल लिंब और 80 का केलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया। करीब 30 से ज्यादा दिव्यांग रोगियों का चयन शल्य चिकित्सा हेतु भी किया। जिन्हें उदयपुर लाकर नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। कास्टिंग और मेजरमेंट के लिए चयनित बंधु बहिनों को 4 अगस्त को पुनः कोयम्बटूर में ही शिविर कर लिम्ब पहनाए जाएंगे। केम्प में कन्याकुमारी, हैदराबाद, बंगलौर, केरल, मैसूर  सेलम,नागरकोयल आदि दूरस्थ क्षेत्रों से रोगी पहुंचे।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में बालिका के लिए 200 किमी दूर से आये रक्तदाता

वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने कोविड -19 से प्रभावित कमजोर समुदायों की आजीविका की रक्षा के लिए 1...

डॉ. देवेन्द्र सरीन रचित पोस्टर का विमोचन

सत्यम शिवम सुन्दरम का साक्षात् स्वरूप है श्रीकृष्ण

नारायण सेवा ने सेवा प्रकल्पों के साथ मनाया संस्थापक दिवस

ऑनलाइन चिकित्सा मित्र का राजस्थान में विस्तार

मैनकाइंड फार्मा बांझपन और गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं के लिए डाइड्रोजेस्टेरॉन विकसित करने वाली पहली...

वंदना को 'आई एम शक्ति' राज्य पुरस्कार

मन में न रखें। एमटीवी निषेध के साथ #khulkebol

राजस्थान में हर बारह व्यक्ति में से एक को किड्नी की समस्या

अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा

वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *