दिव्यांग खिलाड़ियों से मिलती है ऊर्जा और प्रेरणा- केंद्रीय मंत्री शेखावत

तीसरी राष्ट्रीय शरीरिक दिव्यांग टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023
उदयपुर।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके समग्र विकास के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. वे शनिवार को फील्ड क्लब में तीसरे राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के पैरा खिलाड़ी अपनी सफलता का परचम फहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में वे नारायण सेवा संस्थान एवं पैरा स्विमिंग कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग में आ चुके हैं। दिव्यांग खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान जीवन जीने का वो मंत्र उन्हें मिला जो शायद किसी बड़े मोटिवेशनल मंच से भी ना मिल सके। उन्होंने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की सेवाओं से उनकी माता जी अपने जीवन काल में काफी प्रभावित रही और मृत्यु से करीब 25 वर्षों तक सहयोग करती रही। मेरा सहयोग भी संस्थान को मिलता रहेगा। उन्होंने दिव्यांग जया महाजन द्वारा रंगोली के रूप में बनाये गए अपने चित्र को देख उनकी कला की सराहना की और उनका सम्मान किया।


चैंपियनशिप व्यवस्था समिति के प्रभारी रविश कावड़िया ने बताया कि आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने उनका मेवाड़ी पाग -उपरने से स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान के नि:शुल्क प्रकल्पों की जानकारी दी। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सचिव रविकांत चौहान ने इस चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें देशभर से 24 टीमों के 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके ब्रांड एंबेसेडर ख्याति प्राप्त क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह है। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण गोवा में बीसीसीआई सचिव जय शाह व उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपमहापौर पारस सिंघवी, भाजपा शहर अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली भी मौजूद थे। संयोजन महिम जैन ने व आभार ज्ञापन वंदना अग्रवाल ने किया।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने अपनी डिजिटल परिवर्तन यात्रा के हिस्से के रूप में माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की

नारायण सेवा संस्थान के शिविर में 593 दिव्यांग कृत्रिम अंग से चले, राज्यपाल ने दिया आशीर्वाद

स्वतंत्रता दिवस पर फ्लिपकार्ट कर रहा है सेल इवेंट 'क्राफ्टेड बाय भारत' के पांचवें संस्करण का आयोजन

अमिताभ बच्चन बने नेक्सस मॉल्स के ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव के ब्रांड ऐम्बैसेडर

दिव्यांगजन स्वावलम्बन यात्रा का किया स्वागत

तीन दिवसीय सहकार मेला 14 नवंबर से

एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया कस्टमाइज्ड प्रोग्राम ‘विशेष’

Hindustan Zinc organizes Lake Cleaning Drive at Fatehsagar

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines host one day Technical Workshop on Ground control of Undergrou...

नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर सम्पन्न

1st LNG Vehicle Flagged off at Hindustan Zinc

कलश एवं ध्वजादंड स्थापना हेतु हवन का शुभारंभ