दिव्यांग खिलाड़ियों से मिलती है ऊर्जा और प्रेरणा- केंद्रीय मंत्री शेखावत

तीसरी राष्ट्रीय शरीरिक दिव्यांग टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023
उदयपुर।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके समग्र विकास के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. वे शनिवार को फील्ड क्लब में तीसरे राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के पैरा खिलाड़ी अपनी सफलता का परचम फहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में वे नारायण सेवा संस्थान एवं पैरा स्विमिंग कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग में आ चुके हैं। दिव्यांग खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान जीवन जीने का वो मंत्र उन्हें मिला जो शायद किसी बड़े मोटिवेशनल मंच से भी ना मिल सके। उन्होंने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की सेवाओं से उनकी माता जी अपने जीवन काल में काफी प्रभावित रही और मृत्यु से करीब 25 वर्षों तक सहयोग करती रही। मेरा सहयोग भी संस्थान को मिलता रहेगा। उन्होंने दिव्यांग जया महाजन द्वारा रंगोली के रूप में बनाये गए अपने चित्र को देख उनकी कला की सराहना की और उनका सम्मान किया।


चैंपियनशिप व्यवस्था समिति के प्रभारी रविश कावड़िया ने बताया कि आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने उनका मेवाड़ी पाग -उपरने से स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान के नि:शुल्क प्रकल्पों की जानकारी दी। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सचिव रविकांत चौहान ने इस चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें देशभर से 24 टीमों के 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके ब्रांड एंबेसेडर ख्याति प्राप्त क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह है। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण गोवा में बीसीसीआई सचिव जय शाह व उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपमहापौर पारस सिंघवी, भाजपा शहर अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली भी मौजूद थे। संयोजन महिम जैन ने व आभार ज्ञापन वंदना अग्रवाल ने किया।

Related posts:

यूएसए के एंबेसेडर एरिक एम गार्सेटी उदयपुर पहुंचे

लाईमलाईट की सीवीडी डायमंड ज्वेलरी अब उदयपुर में प्रिस्टीन डायमंड्स पर उपलब्ध

कोरोना पॉजिटिव एक, मृत्यु दो

Aashirvaad Empowers consumers with ‘Quality Certificate’ for Atta

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

TWO ZINC FOOTBALL ACADEMY PLAYERS SELECTED FOR INDIA NATIONAL CAMP

खोड़निया द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम में महिला टीम का उत्साहवर्धन

उदयपुर में जन्मे युगांडा के बिजनेस लीडर- राजेश चपलोत युगांडा के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित

उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा संपन्न

सडक़ पर मिला आईफोन लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

जिंक द्वारा किशोर मूक बधिर बालिकाओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता सत्र

कैलिफ़ोर्निया बादाम वज़न प्रबंधन में सहायक हैं