दिव्यांग खिलाड़ियों से मिलती है ऊर्जा और प्रेरणा- केंद्रीय मंत्री शेखावत

तीसरी राष्ट्रीय शरीरिक दिव्यांग टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023
उदयपुर।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके समग्र विकास के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. वे शनिवार को फील्ड क्लब में तीसरे राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के पैरा खिलाड़ी अपनी सफलता का परचम फहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में वे नारायण सेवा संस्थान एवं पैरा स्विमिंग कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग में आ चुके हैं। दिव्यांग खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान जीवन जीने का वो मंत्र उन्हें मिला जो शायद किसी बड़े मोटिवेशनल मंच से भी ना मिल सके। उन्होंने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की सेवाओं से उनकी माता जी अपने जीवन काल में काफी प्रभावित रही और मृत्यु से करीब 25 वर्षों तक सहयोग करती रही। मेरा सहयोग भी संस्थान को मिलता रहेगा। उन्होंने दिव्यांग जया महाजन द्वारा रंगोली के रूप में बनाये गए अपने चित्र को देख उनकी कला की सराहना की और उनका सम्मान किया।


चैंपियनशिप व्यवस्था समिति के प्रभारी रविश कावड़िया ने बताया कि आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने उनका मेवाड़ी पाग -उपरने से स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान के नि:शुल्क प्रकल्पों की जानकारी दी। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सचिव रविकांत चौहान ने इस चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें देशभर से 24 टीमों के 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके ब्रांड एंबेसेडर ख्याति प्राप्त क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह है। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण गोवा में बीसीसीआई सचिव जय शाह व उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपमहापौर पारस सिंघवी, भाजपा शहर अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली भी मौजूद थे। संयोजन महिम जैन ने व आभार ज्ञापन वंदना अग्रवाल ने किया।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक द्वारा वन महोत्सव के तहत् सघन पौधरोपण

अब तक छह महिलाएं ही पहुंची विधानसभा

एचडीएफसी बैंक और कर्नाटक सरकार में एमओयू

HDFC Bank signs agreement with Export Import Bank of Korea

Nestlé India’s Project Jagriti completes seven years of encouraging healthy living across India.

नारायण सेवा ने किया कलेक्टर पोसवाल का अभिनंदन

विक्रमादित्य रैकेटलॉन विश्व चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

इल्युमिनाती फैशन शो के प्री ऑडिशंस सम्पन्न

बढ़ी हुई प्रोस्टेट से पेशाब की समस्याएं हो सकती हैं

‘वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2020’ सम्पन्न

काया उमावि ने शुरू किया ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

जिंक द्वारा जावर में उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्शनी आयोजित