उदयपुर। पीड़ितों एवं दिव्यांगों की सेवा में प्रतिबद्ध नारायण सेवा संस्थान ने कोरोना से प्रभावित गरीब- निर्धन कामगारों को निःशुल्क राशन वितरण के लिये पांच दिवसीय शिविर की शुरुआत हिरणमगरी सेक्टर 4 , मानव मंदिर क्षेत्र से की। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन में बेरोजगार हुए मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिये संस्थान ने 50000 राशन वितरण का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत पांच दिवसीय राशन शिविर 11 से 15 अगस्त तक चलेगा। निदेशक वंदना अग्रवाल ने कहा कि शिविर के पहले दिन 92 जरूरतमन्द परिवारों को निःशुल्क मासिक राशन किट बांटे गए। इन पांच दिनों में 500 जनों को राशन वितरण का संकल्प रखा है। शिविर में जया भल्ला, दिलीप सिंह और दल्लाराम पटेल ने सेवाएं दी।