उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के हिरण मगरी सेक्टर-4 मानव मंदिर एवं लियो का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ में गणेश चतुर्थी पर्व श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मानव मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा के लिए देश के विभिन्न भागों से आए दिव्यांगजन व उनके परिजनों ने निदेशक वंदना अग्रवल के सानिध्य में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा की। इस अवसर पर संस्थान के आवासीय विद्यालय के बालकों ने समवेत स्वर में गणेश स्तुति की ।