विशाल दिव्यांग सहायता एवं उपकरण वितरण शिविर आज

उदयपुर :   दिव्यांग भाई-बहनों की सहायतार्थ नारायण सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सौजन्य से शनिवार को विशाल निःशुल्क दिव्यांग ऑपरेशन जांच, चयन, सहायक उपकरण वितरण एवं  कृत्रिम अंग माप शिविर नारायण सेवा संस्थान परिसर हिरण मगरी से. 4 में आयोजित है ।

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि जन्मजात दिव्यांगों और दुर्घटना में हाथ-पैर खो चुके भाई-बहिनों को मदद पहुंचाने के लिए भारत सरकार की एडीप योजना के तहत यह शिविर लगाया गया है |  शिविर स्थल पर संस्थान की डॉक्टर्स टीम जन्मजात, पोलियो व प्रमस्तिष्क घात के रोगियों की जांच करेगी और शल्य चिकित्सा के योग्य दिव्यांगों का चयन किया जाएगा। अन्य रोगियों को मौके पर ही ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी भी दी जाएगी। वृद्धजनों या सुनने की समस्या से ग्रस्त जनों को श्रवण यंत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा ऑर्थोटिस्ट एवं प्रोस्थेटिक टीम द्वारा दुर्घटना में अंग विहीन हो चुके लोगों के मेजरमेन्ट लेगी। उन्हें एक माह बाद पुनः फॉलोअप शिविर में कृत्रिम हाथ-पैर लगाए जाएंगे। शिविर में आने वाले दिव्यांगों और उनके परिजनों के लिए अल्पाहार, चाय एवं एक समय के भोजन की निःशुल्क व्यवस्था संस्थान द्वारा उपलब्ध रहेगी। शिविर प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। शिविर का उद्घाटन प्रातः 11 बजे होगा।  

Related posts: