उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान ने बारिश में भीगते राहगीरों को मानव मंदिर हॉस्पिटल रोड पर छाते वितरित किए। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि निदेशक वंदना अग्रवाल ने 102 छाते राह चलते जरूरतमंद भाई बहनों को देते हुए कोरोना सावधानी बरतने का आग्रह किया। उल्लेखनीय हैं कि संस्थान ने जुलाई माह से छाते बांटने आरंभ किये है । अब तक 1000 से ज्यादा छाते वितरण किये है।
राहगीरों और जरूरतमंदों को छाते बांटे
