उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान की मुहिम ‘सकून भरी सर्दी’ के तहत मंगलवार को संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में राहत टीम गरीबों और आदिवासियों के लिए सेवा सामग्री लेकर उखलियात पहुँची।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कोटड़ा तहसील के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में निवासरत आदिवासी, मजदूर परिवारों व बच्चों को शीतलहर में मदद पहुंचाते हुए 190 कंबल, 200 स्वेटर,170 टोपे और 100 जोड़ी चप्पल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा राहत सामग्री लेने आये बच्चों और उनके परिजनों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए प्रतिदिन नहाने व बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के शिक्षकगण और आँगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला देवी मौजूद थे । शिविर में मीडिया प्रभाग के भगवान प्रसाद गौड़, जसवीर सिंह, दिलीप सिंह, अनिल पालीवाल, रौनक माली, मनीष परिहार ने सेवाएं दी।