नरेंद्रसिंह भाणावत एसबीआई से सेवानिवृत्त

उदयपुर / गांधीनगर : कनोड़ निवासी नरेंद्रसिंह भाणावत पुत्र स्व. सुशीला- प्रतापसिंह भाणावत बैंकिंग सेवा में 38 वर्षों की उल्लेखनीय सेवाओं के पश्चात 30 जून को मुख्य प्रबंधक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, गिफ्ट सिटी, गांधीनगर से सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हुए। भाणावत ने सम्पूर्ण शिक्षा कनोड़-उदयपुर में प्राप्त की। एम कॉम के तुरंत बाद वर्ष 1987 में बैंकिंग क्षेत्र में कार्य धरियावाद से प्रारम्भ किया। भाणावत ने मचिंद सालोर, सुमेरपुर, सियाना, मंडार, राजकोट, जेतपुर, गांधीनगर आदि स्थानों पर एसबीबीजे/ एस बीआई की शाखाओं में कार्य करते हुए अपनी सेवा का उत्कृष्ट परिचय दिया। भाणावत अपने सेवाकाल में पदोन्नति होते हुए स्केल 4 के वरिष्ठ बैंक अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए।


अपने सेवाकाल में भाणावत ने कर्मठता, ईमानदारी, तथा प्रभावशाली नेतृत्व से न केवल संस्था की प्रगति में योगदान दिया, बल्कि अपने सहयोगियों एवं अधीनस्थों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने।
उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक भावपूर्ण सेवानिवृत्ति समारोह गिफ्ट सिटी गांधीनगर में आयोजित किया गया, जिसमें अनेक सहकर्मियों ने भाग लेकर उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर भाणावत के जेष्ठ पुत्र कुणाल एवं कनिष्ठ पुत्र कुशाग्र ने भी अपनी भावनायें मंच से साझा की। समारोह में पत्नी सीमा भाणावत और पुत्रवधू अर्पिता भी उपस्थित रहीं।
सेवानिवृत्ति के पश्चात उदयपुर आगमन पर भाणावत का ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सुमित्रा कुदाल, मीनाक्षी लसोड़, डॉ कल्पना -शूरवीरसिंह -आदित्य सिंह भाणावत, मेघा- आलोक लसोड़, श्रीमती रंजना- डॉ. तुक्तक भानावत, श्रीमती राजुल जारोली, श्रीमती मधु- सुरेश मेहता, श्रीमती मंगला- हरिसिंह रांका, धीरज, ससुराल पक्ष से श्रीमती शांता- के. एल. नलवाया, श्रीमती अनीता -संजय, श्रीमती आयुषी-अवि नलवाया आदि ने पगड़ी- उपरना ओढ़कर स्वागत किया और परिवार के सभी सदस्यों ने उनके खुशहाल जीवन जीने की ईश्वर से प्रार्थना की।
भाणावत अपने फ़ैमिली ट्रस्ट सुशीला-प्रताप सिंह वेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन भी है। सेवानिवृत्ति के पश्चात उनका ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक सरोकारों के कामों को प्राथमिकता देना का लक्ष्य है।

Related posts:

साध्वीश्री हेमवतीजी मा.सा. को श्रद्धा सुमन अर्पित

ZINC FOOTBALL ACADEMY MAKES IT 4 OUT OF 4

देश को पानीदार बनाना है तो भूजल के डिस्चार्ज की तुलना में अधिक रिचार्ज करने के प्रबंध करने होंगे

लूट मामले में अजमेर से उदयपुर लाये जा रहे दो अपराधी अंबामाता पुलिस को चकमा देकर भागे, कुछ दूरी पर दब...

जि़ंक की सखी परियोजना को एसोचैम वूमेन एचीवर्स एवार्ड 2019

योग केवल आंतरिक पूर्णता ही नहीं अपितु पंच तत्वों के संतुलन की क्रिया भी :  प्रो. सारंगदेवोत

तेरापंथ समाज ने मनाया 264 वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस

स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार

MSMEs and Large Corporates will enhance Working Capital by M1xchange

हार्टफुलनेस योग महोत्सव 1 अप्रैल से

हिंदुस्तान जिंक की 8 माइंस को 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में 24 पुरस्कार