सूचना केंद्र में नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ

विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए पुस्तक प्रदर्शनी सहायक : जिला कलक्टर
कहानी वाचन, चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह

उदयपुर। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया आने के बाद हर व्यक्ति में पढ़ने की आदत में कमी आई है। अब हर जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होने के कारण विद्यार्थी किताबें पढ़ने में रूचि नहीं दिखाते, जबकि पुस्तकें पढ़ना अधिक उपयोगी है। पुस्तक मेले और प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करने में सहायक हैं।


जिला कलक्टर पोसवाल शुक्रवार को सूचना केंद्र सभागार में नेशनल बुक ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय उदयपुर पुस्तक प्रदर्शनी के शुभारंभ समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर सर्च कर पढ़े गए कंटेंट से पुस्तक में पढ़ा हुआ कंटेंट अधिक विश्वसनीय होने के साथ ही ज्यादा समय तक याद भी रहता है। उन्होंने एनबीटी की पुस्तक प्रदर्शनी को बहुपयोगी बताते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से काफी उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध हैं। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। कड़ी मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
कलक्टर पोसवाल ने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने में नेशनल बुक ट्रस्ट का बड़ा योगदान है। ट्रस्ट की ओर से कला, विज्ञान, साहित्य, संस्कृति, व्यक्तित्व सहित सभी विषयों पर पुस्तकों का प्रशासन और प्रदर्शन किया जाता रहा है। इससे आमजन विशेषज्ञ विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पढ़ने के लिए विश्वसनीय सामग्री उपलब्ध हो पाती है।
कलक्टर पोसवाल ने प्रदर्शनी में रखी पुस्तकों का अवलोकन किया। विभिन्न विषयों पर उपलब्ध पुस्तकों और विषय वस्तु को देखकर कलक्टर अभिभूत हो उठे। उन्होंने निजी व राजकीय विद्यालयों और लाइब्रेरीज को जोड़ते हुए बच्चों को प्रदर्शनी की विजिट कराने का सुझाव दिया, ताकि बच्चों का किताबों के प्रति रूझान बढे।
विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क) डॉ. कमलेश शर्मा ने पुस्तक प्रदर्शनी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उपयोगी बताया तथा सूचना केंद्र पुस्तकालय और वाचनालय में उपलब्ध सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
प्रारंभ में कलक्टर ने मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि नेशनल बुक ट्रस्ट 60 भाषाओं में पुस्तकों का प्रकाशन करता है। उदयपुर में पुस्तक प्रदर्शनी व बाल गतिविधियां 20 से 26 सितम्बर तक आयोजित की जा रही हैं।
कार्यक्रम का संचालन एनबीटी की यंग प्रोफेशनल शुभलक्ष्मी गौतम ने किया। इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, जयेश पंड्या, प्रस्तर शिल्पकार हेमन्त जोशी, विनय दवे, ऋतु चांदवानी, नीलोफर मुनीर, एनबीटी के विपणन कार्यकारी कुलदीप, विक्रय प्रतिनिधि अरूणकुमार, बिजनेस एनालिसिस अमित कुमार आदि भी उपस्थित रहे।
पुस्तक प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन बाल गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जा रहा है। कहानी वाचन, चित्रकला तथा लेखक से भेंट कार्यक्रमों के जरिए बच्चों की सृजनशीलता को मंच भी मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पायोनियर स्कूल और विद्याभवन स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट दीपासिंह व मणि भूषण के निर्देशन में सुबह कहानी वाचन सत्र हुआ। इसमें कहानीकार कोमल जैन ने कहानी कहने की विधा के बारे में बताया। इसके पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें बच्चों ने किताबें बोलती हैं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण तथा कहानी सुनकर कर उसे चित्र में उकेरने जैसे विषयों पर अपनी सृजन क्षमता का परिचय दिया। 5 विजेता विद्यार्थियों को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। लेखक से भेंट कार्यक्रम में साहित्यकार गोपाल राजगोपाल ने बच्चों व युवाओं से मुलाकात कर साहित्य से जुड़ी उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

सूचना केन्द्र में 50 साल पुराने अखबार देख दंग रह गए कलक्टर पोसवाल
पुस्तक प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कार्यालय का आर्काइव देखा और यहां संग्रहित 50 साल पुराने अखबार, मैगजीन आदि देखकर दंग रह गए। उन्होंने इसे अद्भुत संग्रह बताया व संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा द्वारा किए जा रहे प्रयासों की ‘एक्सीलेंट वर्क’ कहकर सराहना की। कलक्टर ने इसे सुरक्षित रखने व डिजीटलाइजेशन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।


कलक्टर पोसवाल ने वाचनालय व पुस्तकालय का अवलोकन किया तथा यहां वाचनालय में बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र परिसर में स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच में युडीए की ओर से कराए गए विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि उक्त रंगमंच काफी पुराना है तथा 60 के दशक में बनी गाइड फिल्म के एक गीत का फिल्मांकन भी इस मंच पर हुआ था। यह सुनकर कलक्टर पोसवाल ने अचरज व्यक्त किया।
सूचना केन्द्र के निरीक्षण दौरान कलक्टर पोसवाल ने केंद्र के आर्काइव में संकलित पुराने अखबार, मैगजीन आदि का भी निरीक्षण किया। यहां पर 1976 से लेकर अब तक के सभी अखबारों की बाइण्डिंग की हुई फाइलिंग देखकर कलक्टर पोसवाल अचंभित रह गए। कलक्टर ने 50 साल पुराने ब्लेक एण्ड व्हाइट अखबारों की बाईंड की हुई फाइल को करीने से रखा देखा तो इसे संग्रहित और संरक्षित रखने के लिए किए गए प्रयासों के लिए सूचना केंद्र प्रबंधन की तारीफ करते हुए ‘एक्सीलेंट वर्क’ कहा। साथ ही उन्होंने इसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बताते हुए उन्हें पूर्णतया संरक्षित करने और डिजिटलाइजेशन की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा को संरक्षित व डिजिटलाइजेशन करने व स्मार्ट लाइब्रेरी विकसित करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।

Related posts:

Hindustan Zinc making Udaipur a greener city

उदयपुर में मंगलवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

गायत्री परिवार की युवा शाखा दिया राजस्थान, यूनीसेफ और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय करवाएगा उदयपुर में आरो...

Hindustan Zinc recycles more than 18 billion litres of water, equivalent to water consumption of 1 l...

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का पांचवा दिन

सीआईडी जोन उदयपुर के चार पुलिसकर्मी सेवा चिन्हों से सम्मानित

जिंक द्वारा सिंघावतों का वाडा में वाटर एटीएम का शुभारंभ

छात्रावास निर्माण में विशाल आर्थिक सहयोग

दो दिवसीय सम्मान और राष्ट्रीय बाल साहित्यकार समारोह नाथद्वारा में 5 एवं 6 जनवरी को

शहरी बाढ़ प्रबंधन और बांध सुरक्षा एक एकीकृत दृष्टिकोण पर एक दिवसीय सेमिनार

दिव्यांगजन कम्प्यूटर कोर्स के बैच का समापन

आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर