चेन्नई से लौटे नेशनल किक बॉक्सिंग खिलाड़ी का उदयपुर में जोरदार स्वागत

उदयपुर। चेन्नई में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर राजस्थान टीम के खिलाड़ी उदयपुर लौटे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उदयपुर से आठ खिलाड़ी अलग-अलग वेट और एज कैटेगरी में राजस्थान की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में उतरे थे। टीम के दो खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया। इसमें उदयपुर के न्यू महालक्ष्मी नगर कॉलोनी, बड़गांव निवासी रेयांश उपाध्याय ने 37 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता, वहीं मानस भील ने 42 किलो वेट केटेगरी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से राजस्थान टीम और परिजनों में खासा उत्साह देखा गया।

अल सुबह जब नेशनल खिलाड़ी उदयपुर लौटे तो बस से उतरते ही उन पर फूल बरसाए गए और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कोच भूपेंद्र सिंह और कैलाश भारती के साथ सभी खिलाड़ियों का परिचितों और खेल प्रेमियों ने सम्मान किया। रेयांश उपाध्याय के सिल्वर जीतने पर उनके स्वागत में ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोग नाचते-गाते हुए उन्हें घर तक लेकर पहुंचे। घर पहुंचने पर उनकी मां पल्लवी ने आरती उतारकर और फूल बरसाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान रेयांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच को देते हुए मेडल अपनी मां को पहनाया और कहा कि इस मेडल की असली हकदार वे हैं। इस मौके पर रेयांश के कई परिचित भी मौजूद रहे। सभी ने उन्हें उपरना ओढ़ाया और जश्न में सहभागी बने। रेयांश की इस उपलब्धि पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जानकारी के अनुसार, आने वाले समय में रेयांश एशियन गेम्स में इंडिया टीम की ओर से हिस्सा लेंगे।

Related posts:

सात दिवसीय तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

उदयपुर कलक्टर की पहल लाई रंग

शिविर में 450 लोगों के लगी वैक्सीन

देश की आजादी, जनजाति स्वाभिमान और मिट्टी की मर्यादा के लिए भगवान बिरसा मुंडा का योगदान अविस्मरणीय : ...

सरकार ने मावली में मदरसे को आवंटित जमीन निरस्त की

दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में वार्षिक दिवस एवं सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

वल्लभनगर की राजनीति में भूचाल

अशोक चौहान अध्यक्ष और अरुण बया उपाध्यक्ष बने

उदयपुर में रिकॉर्ड 5230 जांचों में 1452 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency

Hindustan Zinc kicks off inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon-Launches Event Poster and Race Da...

डॉक्टर्स डे पर पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में वृक्षारोपण