चेन्नई से लौटे नेशनल किक बॉक्सिंग खिलाड़ी का उदयपुर में जोरदार स्वागत

उदयपुर। चेन्नई में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर राजस्थान टीम के खिलाड़ी उदयपुर लौटे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उदयपुर से आठ खिलाड़ी अलग-अलग वेट और एज कैटेगरी में राजस्थान की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में उतरे थे। टीम के दो खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया। इसमें उदयपुर के न्यू महालक्ष्मी नगर कॉलोनी, बड़गांव निवासी रेयांश उपाध्याय ने 37 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता, वहीं मानस भील ने 42 किलो वेट केटेगरी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से राजस्थान टीम और परिजनों में खासा उत्साह देखा गया।

अल सुबह जब नेशनल खिलाड़ी उदयपुर लौटे तो बस से उतरते ही उन पर फूल बरसाए गए और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कोच भूपेंद्र सिंह और कैलाश भारती के साथ सभी खिलाड़ियों का परिचितों और खेल प्रेमियों ने सम्मान किया। रेयांश उपाध्याय के सिल्वर जीतने पर उनके स्वागत में ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोग नाचते-गाते हुए उन्हें घर तक लेकर पहुंचे। घर पहुंचने पर उनकी मां पल्लवी ने आरती उतारकर और फूल बरसाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान रेयांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच को देते हुए मेडल अपनी मां को पहनाया और कहा कि इस मेडल की असली हकदार वे हैं। इस मौके पर रेयांश के कई परिचित भी मौजूद रहे। सभी ने उन्हें उपरना ओढ़ाया और जश्न में सहभागी बने। रेयांश की इस उपलब्धि पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जानकारी के अनुसार, आने वाले समय में रेयांश एशियन गेम्स में इंडिया टीम की ओर से हिस्सा लेंगे।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक डिजिटल रूप से सक्षम जिंक फ्रेट बाजार के साथ मेटल लॉजिस्टिक्स में लाया क्रांति

नारायण सेवा में मनाया क्रिसमस डे

Udaipur’s hairstylist Shweta Sha makes city proud, featuredamongst top 30 hairstylist nationally

हिन्दुस्तान जिंक ने अनूठी लिफ्ट सिंचाई तकनीक से 125 एकड़ कृषि भूमि का किया कायाकल्प

ग्लोबल वार्मिंग और साक्षरता का संदेश लेकर पहुंचे दो साइकलिस्ट

Hindustan Zinc Wins Platinum at LACP Vision Awards, Ranks No. 1 globally in ‘Materials Category’

जावर माइंस में ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल

उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी और इंसेंटिव का व्यापारी उठाएं लाभ : गोयल

भारतीय सेना ने 550 किलोमीटर पैदल मार्च कर वीर भूमि को नमन किया, हम उन्हें नमन करते हैं : मेवाड़

पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा में ब्लड कैंसर को हराने वालों का सम्मान

Sir Padampat Singhania University Celebrates its 11th Convocation Ceremony with Grandeur

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur