चेन्नई से लौटे नेशनल किक बॉक्सिंग खिलाड़ी का उदयपुर में जोरदार स्वागत

उदयपुर। चेन्नई में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर राजस्थान टीम के खिलाड़ी उदयपुर लौटे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उदयपुर से आठ खिलाड़ी अलग-अलग वेट और एज कैटेगरी में राजस्थान की ओर से नेशनल प्रतियोगिता में उतरे थे। टीम के दो खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया। इसमें उदयपुर के न्यू महालक्ष्मी नगर कॉलोनी, बड़गांव निवासी रेयांश उपाध्याय ने 37 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता, वहीं मानस भील ने 42 किलो वेट केटेगरी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से राजस्थान टीम और परिजनों में खासा उत्साह देखा गया।

अल सुबह जब नेशनल खिलाड़ी उदयपुर लौटे तो बस से उतरते ही उन पर फूल बरसाए गए और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कोच भूपेंद्र सिंह और कैलाश भारती के साथ सभी खिलाड़ियों का परिचितों और खेल प्रेमियों ने सम्मान किया। रेयांश उपाध्याय के सिल्वर जीतने पर उनके स्वागत में ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोग नाचते-गाते हुए उन्हें घर तक लेकर पहुंचे। घर पहुंचने पर उनकी मां पल्लवी ने आरती उतारकर और फूल बरसाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान रेयांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच को देते हुए मेडल अपनी मां को पहनाया और कहा कि इस मेडल की असली हकदार वे हैं। इस मौके पर रेयांश के कई परिचित भी मौजूद रहे। सभी ने उन्हें उपरना ओढ़ाया और जश्न में सहभागी बने। रेयांश की इस उपलब्धि पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जानकारी के अनुसार, आने वाले समय में रेयांश एशियन गेम्स में इंडिया टीम की ओर से हिस्सा लेंगे।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर जिला कार्यकारिणी घोषित

पेप्सी् ने वैलटाइन डे के मौके पर जारी की नई डिजटल फिल्म

Hindustan Zinc wins at People First HR Excellence Awards 2021

युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी व वरिष्ठ साहित्यकार के के शर्मा को श्रद्धांजलि

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट

राज्य बजट में उदयपुर जिले को मिली कई सौगातें

जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवताओं का निवास होता है : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines Shines at the 48th Mines Safety Week

हमारी संस्कृति विश्व में सर्वाेपरिः एडीजे कुलदीप शर्मा

सखी स्वयं सहायता से जुड कर अचार के व्यापार से पूरे हो रहे आसमां छूने के अरमान

किशोरियों को दी मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी