उदयपुर। स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाते हुए नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 20 से अधिक जानेमाने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह डील फैशन, ब्यूटी, ऐंटरटेनमेंट के चुनिंदा मर्चेंडाइज़ तथा चुनिंदा ब्रांडों पर उपलब्ध होगी। तीन दिनों का यह आयोजन खरीददारों को गारंटीड ईनाम जीतने का मौका देगा और साथ ही वे मशहूर ब्रांडों पर भारी छूट का लाभ भी ले सकेंगे। आइकॉनिक, मैक्स, बीईंग ह्यूमन, नाइकी, डब्ल्यू, ऑरेलिया, कैपसन किड्स जैसे ब्रांड भी इन तीन दिनों के दौरान फ्लैट 50 प्रतिशत का हिस्सा रहेंगे। नेक्सस मॉल्स भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लैटफॉर्म है, जिनके पास 13 शहरों में ए-ग्रेड के 17 रिटेल स्पेस हैं। नेक्सस मॉल्स अपने आगंतुकों को नए जमाने का विश्वस्तरीय शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है। रिब्रांडिंग के बाद नेक्सस सेलिब्रेशन अपने ग्राहकों को ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव देने का वादा करता है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर मॉल को तिरंगी रोशनियों और जादुई त्रिकोण से सजाया गया है।