अमिताभ बच्चन बने नेक्सस मॉल्स के ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव के ब्रांड ऐम्बैसेडर

उदयपुर। ब्लैकस्टोन रियल ऐस्टेट फंड्स के स्वामित्व और प्रबंधन वाले भारत में सबसे बड़े रिटेल प्लैटफॉर्म नेक्सस मॉल्स ने अमिताभ बच्चन को अपना ‘हैप्पीनेस ऐम्बैसेडर’ बनाने की घोषणा की है। यह एक अभूतपूर्व, अपने किस्म की अनूठी भागीदारी है जिसमें भारत के सबसे बड़े ग्लोबल सुपरस्टार ग्राहकों को ’हर दिन कुछ नया’ अनुभव से रूबरू कराएंगे। अमिताभ बच्चन भारत के सबसे आइकॉनिक सेलिब्रिटीज़ में से एक हैं, वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके चाहने वाले हर आयु वर्ग में मौजूद हैं। घर-घर में पहचाने जाने वाले, कई पुरस्कारों-सम्मानों से नवाज़े जा चुके अमिताभ बच्चन की ख्याति उनके सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यों के लिए भी है।
नेक्सस मॉल्स के सीईओ दलीप सहगल ने कहा कि नेक्सस मॉल्स परिवार में अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हुए हम अत्यंत प्रसन्न हैं। हर उम्र के लोगों के साथ जुड़ाव कायम करने की उनकी क्षमता कमाल की है। भारत के सबसे बड़े आइकॉन्स में से एक श्री बच्चन के साथ भागीदारी से हमें अपने ग्राहकों तक ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव अनूठे ढंग से पहुंचाने में बहुत मदद मिलेगी। अमिताभ बच्चन ने कहा कि नेक्सस मॉल्स को ऐंडोर्स करने का अवसर मिलने पर मैं बहुत प्रसन्न हूं। हम मिलकर ग्राहकों को हर दिन कुछ नया अनुभव देने की कोशिश करेंगे और यही नहीं बल्कि हम उनके लिए नए-नए अनुभवों की रचना भी करेंगे ताकि अगली बार वे जब भी नेक्सस मॉल्स में जाएं उन्हें कुछ नया अनुभव प्राप्त हो। वर्ष 2016 में अपनी स्थापना के बाद से नेक्सस भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लैटफॉर्म बन चुका है जिसके पास 13 शहरों में 17 प्रॉपर्टीज़ हैं। जून 2022 में नेक्सस मॉल्स ने एक नई ब्रांड पहचान का विमोचन किया जो आनंद, उत्साह, ताजग़ी, ज़िन्दगी और जादू – तथा सबसे अहम खुशी की नुमाइंदगी करती है।

Related posts:

जिंक द्वारा लघु उद्यमिता विकास पर कार्यशाला आयोजित
Ahmedabad doctor’s two studies on novel techniques in treatment of gynaec cancer and bowel endometri...
यूडीए के पहले आयुक्त राहुल जैन ने पदभार संभाला
2475 PACS/Coop Societies get initial approval to operate Jan Aushadi Kendras: Amit Shah
कोटक महिंद्रा बैंक का बड़ा उत्सव धमाका: ख़ुशी का सीज़न की एक और श्रृंखला
ईवा वीमेन्स होस्पिटल में एडवान्स एंडोमेट्रियोसिस व एडेनोमायसिस से पीड़ित मेन्टली चेलेन्ज्ड रोगी का स...
नारायण सेवा में मोबाइल प्रशिक्षण बैच सम्पन्न
छ:री पालीत संघ यात्रा का कानोड राजपुरा आदेश्वरजी तीर्थ धाम में मंगल समापन
हिन्दुस्तान जिंक प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शीर्ष 5 प्रतिशत में शामिल
ओसवाल सभा के चुनाव तीन माह में कराने का निर्णय
ExxonMobil elevates India’s motorsports scene by powering first F4 Championship and Season 2 of Indi...
जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *