निसान ने उदयपुर में किया नए 3एस इंटीग्रेटेड शोरूम एवं वर्कशॉप का उद्घाटन

उदयपुर। निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. (एनएमआईपीएल) ने उदयपुर में नए नमो निसान 3एस फैसिलिटी के उद्घाटन के साथ राजस्थान में अपनी मौजूदगी को मजबूत किया है। यहां एक ही छत के नीचे सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर पाट्र्स सपोर्ट मिल सकेगा। सेलिब्रेशन मॉल के पास 10,000 वर्गफीट में बने इस अत्याधुनिक केंद्र में 2,000 वर्ग फीट में शोरूम और 8,000 वर्गफीट में सर्विस वर्कशॉप है। नए नमो निसान 3एस फैसिलिटी का उद्घाटन निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने किया। नया केंद्र उच्च गुणवत्ता की सुविधाओं से युक्त है और यहां अच्छी तरह से प्रशिक्षित, जानकार और उत्साही सेल्स एवं सर्विस प्रोफेशनल्स को नियुक्त किया गया है, जिससे ग्राहकों को एक्सेप्शनल वैल्यू मिले।

Oplus_0


इस अवसर पर सौरभ वत्स ने कहा कि नमो निसान के साथ मिलकर जीवंत शहर उदयपुर में 3एस फैसलिटी की लॉन्चिंग के साथ अपने फुटप्रिंट को विस्तार देते हुए हमें खुशी हो रही है। यह अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स, सर्विस एवं एक्सपीरियंस देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उदयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और बढ़ती आर्थिक क्षमता ने इसे हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार बना दिया है और हमें विश्वास है कि नया केंद्र्र यहां ग्राहकों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने में हमारे लिए मददगार होगा। हम इनोवेशन, एक्सीलेंस एवं ट्रस्ट के साथ उन्हें सर्विस देने के लिए उत्साहित हैं। निसान भारत में अपने परिचालन, डीलर्स, पार्टनर्स एवं ग्राहकों  के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यहां हमारी विकास योजनाएं अप्रभावित तरीके से आगे बढ़ती रहेंगी।
वत्स ने बताया कि निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी नई निसान मैग्नाइट के लिए सरकार द्वारा प्रमाणित सीएनजी रेट्रो फिटमेंट किट की पेशकश का भी एलान किया है। इससे वैकल्पिक एवं स्वच्छ ईंधन की तलाश कर रहे ग्राहकों की मांग को पूरा करना संभव होगा। मोटोजेन द्वारा मैन्यूफैकर्ड एवं क्वालिटी एश्योर्ड किट को सरकार द्वारा अधिकृत फिटमेंट सेंटर पर 74,999 रूपये की अतिरिक्त कीमत पर इंस्टॉल किया जाएगा। यह किट नई मैग्नाइट के 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (मैनुअल ट्रांसमिशन) वैरिएंट के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। दूसरे चरण के तहत निसान मोटर इंडिया राजस्थान में नई निसान मैग्नाइट में सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि नई निसान मैग्नाइट एसयूवी की बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन, 20 से ज्यादा फस्र्ट एवं बेस्ट-इन सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पसंदीदा विकल्प बनाते हैं। अपनी बोल्ड रोड प्रजेंस, प्रीमियम फीचर्स और वैश्विक स्तर पर बढ़ती पहुंच के साथ नई निसान मैग्नाइट अब 65 से ज्यादा देशों में उपस्थित है, जिनमें राइट हैंड ड्राइव और लेफ्ट हैंड ड्राइव दोनों बाजार शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में 99,000 से ज्यादा यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ निसान मोटर इंडिया भारत में लगातार विकास के  रास्ते पर बढ़ रही है। बीता साल प्रदर्शन के लिहाज से पिछले सात साल में सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस साल नई निसान मैग्नाइट भी अपनी सफलता के  रास्ते पर बढ़ी है। सालाना 28,000 से ज्यादा यूनिट्स की घरेलू बिक्री में नई निसान मैग्नाइट निसान के  लिए मजबूत स्तंभ बनकर सामने आई है। निर्यात को 20 नए बाजारों में विस्तार देते हुए निसान अब कुल 65 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात कर रही है। 71,000 से ज्यादा यूनिट्स के निर्यात के साथ निसान ने निर्यात का शानदार आंकड़ा छुआ है। इससे भारत निसान के लिए एक्सपोर्ट हब के रूप में सामने आ रहा है।

Related posts:

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 41वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

इंदिरा आईवीएफ ने इंपोर्टेड एडवांस्डल टेक्नोलॉजी की मदद से 1 लाख आईवीएफ प्रॉसिजर्स पूरे किये

वर्तमान चुनौतियों के निराकरण का मार्ग गांधीजी के विचारों में है – राज्यपाल

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज

सैनी इंडिया ने भारत में पार किया 15000 मशीन निर्माण का आंकड़ा

MSDE launches Novel Initiatives under SANKALP to Strengthen District Skill Committees and Promote In...

पेटीएम ने आईपीएल 2022 सीजन के दौरान रिचार्जेस के लिये डेली डीटीएच धमाल ऑफर लॉन्चि किया

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उदयपुर में निकाली नागरिक तिरंगा यात्रा

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बेटे हरितराज सिंह मेवाड़ के साथ ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों काे पूजा

Big Billion Days 2021 brings unprecedented opportunities for MSMEs & Kiranas and delivers unmatched ...

Kotak Mutual Fund Launches Kotak Transportation & Logistics Fund

हिंदुस्तान जिंक ने दिल्ली में आयोजित ऑटो कॉन्क्लेव में किया अपने धातु उत्पादों का प्रदर्शन