उदयपुर। केलवा पंचायत के चारना की खाली गांव में एक वर्ष से कैंसर से जूझ रहे फतेहलाल की शुक्रवार को नारायण सेवा संस्थान ने मदद की। संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने बताया कि बीमार और उसके चार बच्चों व पत्नी के भूख की समस्या को मिटाने के लिए राशन सामग्री, कपड़े, बिस्तर, अनाज और कम्बल आदि भेंट किए। इस दौरान वंदना अग्रवाल, गजेंद्र सिंह और दिलीप सिंह मौजूद रहे।