484वीं प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में मोती मगरी स्मारक परिसर में 10-10 फीट ऊंचे 484 फल-छायादार पेड़ लगाए

उदयपुर : महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया ( 9 जून) को भक्ति-भाव के साथ मनाएगा। प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को मोती मगरी प्रताप स्मारक परिसर में सघन वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया गया। समिति के सचिव सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि महाराणा प्रताप के वंशज व समिति अध्यक्ष डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के निर्देशानुसार स्मारक परिसर में अभियान के पहले चरण में 10-10 फीट ऊंचे विभिन्न तरह के फलदार-छायादार 484 पेड़ लगाए गए हैं। समिति अध्यक्ष डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड वर्षा ऋतु में स्मारक परिसर में सैकड़ों फलदार-छायादार पेड़ लगवाकर पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन की इस पहल को गति प्रदान करेंगे। खास बात यह है कि इन 10-10 फीट ऊंचे पेड़ों को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में लगाया गया है। ये फल-छायादार पेड़ इसी वर्षा ऋतु में देसी-विदेशी पर्यटकों-मेवाड़वासियों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *