उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा एक दिवसीय उपभोक्ता विचार गोष्ठी एवं “उपभोक्ता राष्ट्रीय गौरव सम्मान”संपन्न

उदयपुर | उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा “उपभोक्ता विचार गोष्ठी” एवं “उपभोक्ता राष्ट्रीय गौरव सम्मान” होटल देव दर्शन में आयोजित हुआ | कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय समन्वयक शिरीषनाथ माथुर ने बताया कि गोष्ठी के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायधीश एवं पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर कुलदीप शर्मा थे |
कुलदीप शर्मा ने कहा कि वर्त्तमान परिवेश में उपभोक्ता बाजार का राजा माना जाता है लेकिन आज के तक़नीकी दौर में जागरूक एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है | उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोई भी उत्पाद इ- प्लेटफार्म के माद्यम से ख़रीदा या बेचा जाता है तो उसके कनून एवं अधिकार क्षेत्र भिन्न-भिन्न होते है जिसकी जानकारी उपभोक्ता को होना अति आवश्यक है | इस दौर में अपूर्ण जानकारी के आभाव में ज्यादातर उपभोक्ता जालसाजी एवं धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है, अतः कोई भी डिजिटल लेन देने करने से पूर्व सुनिश्चित कर ही भुगतान करे एवं रजिस्टर्ड इ- प्लेटफार्म से ही उत्पाद ख़रीदे या बेंचे |
अद्यक्षता करते हुए उपभोक्ता सुरक्षा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजश्री गाँधी ने बताया कि उपभोक्ता को अपने अधिकारों के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए क्योकि उपभोक्ता न केवल बाजार का हिस्सा है अपितु वह राष्ट्र की आर्थिक प्रगति का आधार भी है | वर्त्तमान युग में जमाखोरी, कालाबाज़ारी, अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत वसूलना, गारंटी के बाद उचित सेवा न देना एवं ग्राहक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना बाजार में आम बात हो गयी है इसलिए हर उपभोक्ता का जागरूक एवं सजग रहना अति आवश्यक है |
विशिष्ट उपस्थिति पवन जैन (पद्मावत मीडिया) द्वारा उपभोक्ता के अधिकारों एवं हितो की रक्षा में प्रिंट मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला | आरम्भ में प्रवीण नाहर, जिला अध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया | पारस खुर्दिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में भी उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे | डॉ अल्पना बोहरा, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने सभी महिलाओ का अभिन्दन किया और कहा कि हर महिला को अपने अधिकारों के प्रति सतर्क एवं सजग रहना आवश्यक है क्योकि वह परिवार एवं समाज की धुरी है |
संगठन द्वारा शिक्षा, समाज सेवा, चिकित्सा एवं पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने पर “उपभोक्ता गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया | सम्मानित होने वाले डॉ के. बी बड़ोलिया, डॉ मूमल, डॉ शिल्पा नाहर, पार्वती झा, संतोष शाक्य, डॉ मित्रता व्यास, डॉ संगीता तिवारी, डॉ सिद्धार्थ जैन एवं अशोक काडेजा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
इस अवसर पर सुरेश पालीवाल, पवन झा, मीना नाहर, सुप्रिया खंडेलवाल, उदित चौबीसा, संजय खंडेलवाल, उत्तम विजयवर्गीय, अजय जैन, अनिल डामोर, पवन कुमार जैन, संजीव शर्मा, हेमंत झा, रामनाथसिंह चौहान, अधिवक्ता प्रवीण कोठारी एवं यशवंत सालवी भी उपस्थित थे | डॉ भूमिका चौबीसा अधिवक्ता ने धन्यवाद दिया | संचालन जाग्रति नागदा ने किया |

Related posts:

विद्यालय मरम्मत या नए भवन बनाने के लिए शिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाए - बाल सुरक्षा नेटवर्क

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिवपुरा में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की टीम ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते पदक

जिंक द्वारा आरओ प्लांट और वाटर एटीएम का उद्घाटन

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत विद्यतजन सम्मान ...

वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, उमरड़ा और प्रार्थना मानव सेवा संस्थान के बीच एमओयू

Hindustan Zinc achievesIntegrated ISO Systems certification for its IT Systems

हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को अपना कल संवारने के लिए सशक्त बनाकर मनाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

नंद चुतर्वेदी जन्म शतवार्षिकी परिसंवाद

हिन्दुस्तान जिंक ने एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक 2025 में शीर्ष 1 प्रतिशत रैंकिंग

फतहसागर छलका