उदयपुर। पेसिफिक डेंटल कॉलेज की ओर से देबारी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को जागरूकता, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तृतीय वर्ष की छात्राएं सिमरन पालीवाल, सृष्टि गर्ग, सुहानी काबरा, तान्या टांक, उदिति गोलछा, रुचिका मालू, वृंदा भाटर ने अलग-अलग कक्षाओं में पोस्टर एवं मॉडल्स की मदद से बच्चों को मुख की बीमारियों एवं उनसे बचने के उपायों से अवगत कराया। कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश असावा, डॉ. मृदुला टांक, डॉ. सुरेश दशोरा तथा शिक्षक गोविंद सिंह मौजूद थे।
मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
