ओसवाल सभा के चुनाव में प्रकाश कोठारी बने अध्यक्ष, डा. तुक्तक को सर्वाधिक वोट मिले

रविवार देर रात जारी किए गए परिणाम
उदयपुर।
ओसवाल सभा (Oswal Sabha) के रविवार (Sunday) को ओसवाल भवन (Oswal Bhavan) में हुए चुनाव के परिणाम (Election Results) देर रात घोषित किए गए। सभा के इस चुनाव को लेकर जर्बदस्त क्रेज था और अध्यक्ष से लेकर कार्य परिषद सदस्य बनने के लिए पूरा उत्साह व जोश रहा। अलग-अलग ग्रुप में पिछले दिनों से जर्बदस्त प्रचार-प्रसार दिन रात किया जा रहा था।
रविवार को मतदान के बाद जैसे ही मतगणना शुरू हुई तो सबको फाइनल परिणाम का इंतजार था। रात को लगभग 12.45 बजे घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर प्रकाश कोठारी (Prakash Kothari) ने मनीष गलुण्डिया (Manish Galundia) को 323 मतों से हराकर जीत अपने नाम की। प्र्रकाश कोठारी को 1279 जबकि मनीष गलुण्डिया को 956 मत मिले। अन्य अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गौतम प्रकाश गांधी (Gautam Prakash Gandhi) को 146, कुंदनमल भटेवरा (Kundanmal Bhatewara) को 66 तथा अजय नलवाया (Ajay Nalwaya) को 58 मत मिले।
इसी प्रकार कार्यपरिषद सदस्य (Executive Council Member) में डॉ. तुक्तक भानावत (Dr. Tuktak Bhanawat) को 1433 मत मिले। डा. तुक्तक ऐसे सदस्य है जिन्होंने कार्यपरिषद में सर्वाधिक वोट प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभा के चुनाव में 50 कार्यपरिषद सदस्यों के लिए 120 जने मैदान में थे। प्र्रत्येक मतदाता को अनिर्वाय रूप से 40 वोट देने और अधिकतम 51 वोट देना तय किया गया था।


कार्यपरिषद सदस्यों में किसको कितने वोट मिले :
डॉ. तुक्तक भानावत को 1433, अंशुल मोगरा को 1423, आनंदीलाल बम्बोरिया को 1354, कमल कोठारी को 1349, मनीष नागौरी को 1346, जिनेन्द्र मेहता को 1344, वर्धमान मेहता को 1313, सुमन कोठारी को 1312, तेजसिंह भण्डारी को 1307, साधना मेहता को 1303, नरेन्द्र कोठारी को 1296, गिरीश मेहता को 1295, मनीष गन्ना को 1294, अनिता भाणावत को 1288, कुलदीप मेहता को 1287, धीरज भाणावत को 1278, अशोक कोठारी को 1268, अनिता गांधी को 1251, फतेहलाल कोठारी को 1246, नरेन्द्र चौधरी को 1241, महेश नलवाया को 1226, माणचन्द्र जारोली को 1225, हिमांशु मेहता को 1204, फतेहसिंह मेहता को 1200, अविनाश चावत को 1197, ललित मुर्डिया को 1194, अशोककुमार मेहता को 1181, कमलेश पोखरना को 1169, मनीष मल्हारा को 1169, मुकेश मोगरा को 1166, किरण पोखरना को 1156, सुधीर मेहता को 1156, अजय धींग को 1152, सुरेन्द्र मोगरा को 1148, उर्मिला भण्डारी को 1144, वीरेन्द्र नागौरी को 1144, कल्याण जारोली को 1143, विनोद गदिया को 1137, ललितकुमार जैन को 1132, अंकिता नलवाया को 1129, ललित भण्डारी को 1122, पंकज कोठारी को 1121, प्रकाश गांधी को 1119, देवेन्द्र भाणावत को 1118, मनोज मुणेत को 1116, दिलीपकुमार कण्ठालिया को 1115, राजेन्द्र भूतालिया को 1114, स्नेहलता मोगरा को 1108, नीता मेहता को 1101 तथा नवरत्न कोठारी को 1096 मत मिले।

Related posts:

Excon 2019 opens on a high note as Sany India receives a delivery order for 130 Excavators from SREI...

निहार शांति पाठशाला फनवाला ने सना को शिक्षा का रास्ता दिखाया

पेट, आंत, लिवर व मूत्र रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श शिविर आज से

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में गले की गांठ का सफल ऑपरेशन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा राजस्थान स्टेट चैप्टर के अंतर्गत 2 कार्यशाल...

संभाग के पारिवारिक पेंशनर्स के लिए दिशा-निर्देश जारी

सीग्रैम्स 100 पाइपर्स 1 मिलियन केसेस की बिक्री करने वाला भारत का पहला और एकमात्र स्कॉच ब्राण्ड बना

स्टिंग ने अक्षय कुमार के साथ नए अभियान की शुरुआत की

पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विश्नोई का छाया जादू, जोधपुर जीती दूसरा मुकाबला

महाप्रज्ञ का जन्म दिवस, मानवता का जन्म दिवस : मुनि सुरेश

बबीता, सुमित्रा, वर्षा, जफर को पीएच. डी. की उपाधि

विश्व के दूसरे सबसे बडे जिंक उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने स्थापना दिवस पर शुरू किया जिंक सिटी अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *