ओसवाल सभा के चुनाव में प्रकाश कोठारी बने अध्यक्ष, डा. तुक्तक को सर्वाधिक वोट मिले

रविवार देर रात जारी किए गए परिणाम
उदयपुर।
ओसवाल सभा (Oswal Sabha) के रविवार (Sunday) को ओसवाल भवन (Oswal Bhavan) में हुए चुनाव के परिणाम (Election Results) देर रात घोषित किए गए। सभा के इस चुनाव को लेकर जर्बदस्त क्रेज था और अध्यक्ष से लेकर कार्य परिषद सदस्य बनने के लिए पूरा उत्साह व जोश रहा। अलग-अलग ग्रुप में पिछले दिनों से जर्बदस्त प्रचार-प्रसार दिन रात किया जा रहा था।
रविवार को मतदान के बाद जैसे ही मतगणना शुरू हुई तो सबको फाइनल परिणाम का इंतजार था। रात को लगभग 12.45 बजे घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर प्रकाश कोठारी (Prakash Kothari) ने मनीष गलुण्डिया (Manish Galundia) को 323 मतों से हराकर जीत अपने नाम की। प्र्रकाश कोठारी को 1279 जबकि मनीष गलुण्डिया को 956 मत मिले। अन्य अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गौतम प्रकाश गांधी (Gautam Prakash Gandhi) को 146, कुंदनमल भटेवरा (Kundanmal Bhatewara) को 66 तथा अजय नलवाया (Ajay Nalwaya) को 58 मत मिले।
इसी प्रकार कार्यपरिषद सदस्य (Executive Council Member) में डॉ. तुक्तक भानावत (Dr. Tuktak Bhanawat) को 1433 मत मिले। डा. तुक्तक ऐसे सदस्य है जिन्होंने कार्यपरिषद में सर्वाधिक वोट प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभा के चुनाव में 50 कार्यपरिषद सदस्यों के लिए 120 जने मैदान में थे। प्र्रत्येक मतदाता को अनिर्वाय रूप से 40 वोट देने और अधिकतम 51 वोट देना तय किया गया था।


कार्यपरिषद सदस्यों में किसको कितने वोट मिले :
डॉ. तुक्तक भानावत को 1433, अंशुल मोगरा को 1423, आनंदीलाल बम्बोरिया को 1354, कमल कोठारी को 1349, मनीष नागौरी को 1346, जिनेन्द्र मेहता को 1344, वर्धमान मेहता को 1313, सुमन कोठारी को 1312, तेजसिंह भण्डारी को 1307, साधना मेहता को 1303, नरेन्द्र कोठारी को 1296, गिरीश मेहता को 1295, मनीष गन्ना को 1294, अनिता भाणावत को 1288, कुलदीप मेहता को 1287, धीरज भाणावत को 1278, अशोक कोठारी को 1268, अनिता गांधी को 1251, फतेहलाल कोठारी को 1246, नरेन्द्र चौधरी को 1241, महेश नलवाया को 1226, माणचन्द्र जारोली को 1225, हिमांशु मेहता को 1204, फतेहसिंह मेहता को 1200, अविनाश चावत को 1197, ललित मुर्डिया को 1194, अशोककुमार मेहता को 1181, कमलेश पोखरना को 1169, मनीष मल्हारा को 1169, मुकेश मोगरा को 1166, किरण पोखरना को 1156, सुधीर मेहता को 1156, अजय धींग को 1152, सुरेन्द्र मोगरा को 1148, उर्मिला भण्डारी को 1144, वीरेन्द्र नागौरी को 1144, कल्याण जारोली को 1143, विनोद गदिया को 1137, ललितकुमार जैन को 1132, अंकिता नलवाया को 1129, ललित भण्डारी को 1122, पंकज कोठारी को 1121, प्रकाश गांधी को 1119, देवेन्द्र भाणावत को 1118, मनोज मुणेत को 1116, दिलीपकुमार कण्ठालिया को 1115, राजेन्द्र भूतालिया को 1114, स्नेहलता मोगरा को 1108, नीता मेहता को 1101 तथा नवरत्न कोठारी को 1096 मत मिले।

Related posts:

TalentSprint and IIM Udaipur combine strengths to arm professionals with new-age management expertis...

5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 7 गुना ज्यादा रहता है

मैले-कुचले वनवासी बच्चों को नहला कर दिया स्वच्छता का संदेश

नीलकंठ आईवीएफ की 21वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर उदयपुर आए

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 15 दिवसीय कार्यक्रमों का समापन

Hindustan Zinc Bags Prestigious NCQC Awards Across Four Business Units

शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति में विश्वव्यापी पहचान लिये डॉ. चिन्मय पंड्या

निरोगी राजस्थान का संकल्प पूर्ण कर रही नारायण सेवा: शकुंतला रावत 

जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा

व्हील चेयर क्रिकेट कुंभ 27 नवम्बर से

Abhinav Banthia – New Chairman of CII Rajasthan & Arun Misra takes over as Vice Chairman

सनातन परंपरा और गांधीजी केवल भारत में ही हो सकते हैं : आरिफ मोहम्मद खान