ओसवाल सभा की प्रथम पिकनिक एवं स्नेह मिलन ‘मल्हार 2024’ सम्पन्न

उदयपुर। ओसवाल सभा की प्रथम पिकनिक एवं स्नेह मिलन समारोह ‘मल्हार 2024’ द एसेंसिया रिसोर्ट एंड स्पा में सम्पन्न हुई। सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया कि ओसवाल सभा की यह प्रथम पारिवारिक पिकनिक थी जिसमें 1000 से भी अधिक सदस्य शामिल हुए। सचिव आनंदीलाल बंबोरिया ने बताया कि पिकनिक में सभी आयु वर्ग के लिए कई तरह के गेम्स, फ्री हाऊजी आदि रखे गए। इस दौरान सांस्कृतिक में मनमोहक प्रस्तुतियों को देखकर सभी सदस्य रोमांचित हो गए। सभा के कोषाध्यक्ष फतेहसिंह मेहता ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी पिकनिक संयोजक एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम के दौरान अरुण मांडोत, विनय भाणावत तथा रवि डूंगरवाल को प्राइड ऑफ ओसवाल एवं मनमोहन ाज सिंघवी को (ओनर ऑफ  एसेंसिया रिसोर्ट) का विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभा उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, आरसी मेहता, विनोद लसोड़, हिमांशुराय नागोरी, अभिषेक पोखरना, भूपेश खिमेसरा, स्नेहदीप भाणावत आदि उपस्थित रहे। पिकनिक संयोजक मनीष नागोरी, फतेहलाल कोठारी, कमल कोठारी, नरेंद्र चौधरी, हिमांशु मेहता, मनीष मलहारा, विनोद गदिया थे। डॉ. प्रमिला जैन एवं तरुण मेहता ने संयोजन किया। कार्यक्रम में ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती किरण पोखरना, सचिव श्रीमती वंदना बाबेल, युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल जारोली, सचिव धीरज भाणावत, एवं बहु प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वंदना दक तथा सचिव श्रीमती रचिता मोगरा का विशेष सहयोग रहा।

Related posts:

प्रो. चूंडावत का अभिनंदन

एमएमपीएस को "स्पेशल जूरी अवार्ड" तथा लगातार छठे वर्ष "बेस्ट स्कूल अवार्ड"

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर राष्ट्रीय कार्यशाला

डॉ. प्रशान्त नाहर सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में प्रेसिडेन्ट नियुक्त

शिवर में 111 युनिट रक्त संग्रहित

चलो कुछ ऐसा किया जाए, मरने के बाद भी जीया जाए...

फतहसागर तक निकली रैली, बांटे नि:शुल्क पौधे

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के नंद घर का दौरा किया, समग्र विकास मॉडल की सराहना की

Come to Techstination 2025 at Nexus Celebration Mall and explore the latest electronics, shop and av...

हनुमानजी को धरायी आकर्षक आंगी

PIMS Umarda Hospital in Udaipur: A Beacon of Hope for Opioid Intoxication Cases