ओसवाल सभा की प्रथम पिकनिक एवं स्नेह मिलन ‘मल्हार 2024’ सम्पन्न

उदयपुर। ओसवाल सभा की प्रथम पिकनिक एवं स्नेह मिलन समारोह ‘मल्हार 2024’ द एसेंसिया रिसोर्ट एंड स्पा में सम्पन्न हुई। सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया कि ओसवाल सभा की यह प्रथम पारिवारिक पिकनिक थी जिसमें 1000 से भी अधिक सदस्य शामिल हुए। सचिव आनंदीलाल बंबोरिया ने बताया कि पिकनिक में सभी आयु वर्ग के लिए कई तरह के गेम्स, फ्री हाऊजी आदि रखे गए। इस दौरान सांस्कृतिक में मनमोहक प्रस्तुतियों को देखकर सभी सदस्य रोमांचित हो गए। सभा के कोषाध्यक्ष फतेहसिंह मेहता ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी पिकनिक संयोजक एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम के दौरान अरुण मांडोत, विनय भाणावत तथा रवि डूंगरवाल को प्राइड ऑफ ओसवाल एवं मनमोहन ाज सिंघवी को (ओनर ऑफ  एसेंसिया रिसोर्ट) का विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभा उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, आरसी मेहता, विनोद लसोड़, हिमांशुराय नागोरी, अभिषेक पोखरना, भूपेश खिमेसरा, स्नेहदीप भाणावत आदि उपस्थित रहे। पिकनिक संयोजक मनीष नागोरी, फतेहलाल कोठारी, कमल कोठारी, नरेंद्र चौधरी, हिमांशु मेहता, मनीष मलहारा, विनोद गदिया थे। डॉ. प्रमिला जैन एवं तरुण मेहता ने संयोजन किया। कार्यक्रम में ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती किरण पोखरना, सचिव श्रीमती वंदना बाबेल, युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल जारोली, सचिव धीरज भाणावत, एवं बहु प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वंदना दक तथा सचिव श्रीमती रचिता मोगरा का विशेष सहयोग रहा।

Related posts:

संगोष्ठी में महाराणा संग्रामसिंह प्रथम कालीन ‘मेवाड़ साम्राज्य के महत्व’ और नवीन शोध पर व्याख्यान

उदयपुर के शेफ भाविन ने देश-दुनिया तक पहुंचाया मेवाड़ी व्यंजनों का जायका

शरदचन्द्र पुरोहित उत्तर-पश्चिम रेलवे के सेके्रटरी जनरल नियुक्त

दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

उदयपुर के प्रतिभाशाली छात्र लक्ष्‍यराज कालरा ने तैयार की करोना पर विशेष ई-बुक

दक्ष को इंजीनियर बनने की चाह

सुषमा कुमावत अध्यक्ष, अर्चना व्यास सचिव मनोनीत

दीपाली मामोदिया क्विज प्रतियोगिता में रही भारत में अव्वल

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल समर कैम्प का समापन

सेंट्रल फेब्रिकेशन यूनिट के लिए रोटरी की ग्रांट लांचिंग

प्रकटेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 मई को

The daily declining graph of corona patients in Udaipur is encouraging, on Wednesday, the percentage...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *