ओसवाल सभा की प्रथम पिकनिक एवं स्नेह मिलन ‘मल्हार 2024’ सम्पन्न

उदयपुर। ओसवाल सभा की प्रथम पिकनिक एवं स्नेह मिलन समारोह ‘मल्हार 2024’ द एसेंसिया रिसोर्ट एंड स्पा में सम्पन्न हुई। सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया कि ओसवाल सभा की यह प्रथम पारिवारिक पिकनिक थी जिसमें 1000 से भी अधिक सदस्य शामिल हुए। सचिव आनंदीलाल बंबोरिया ने बताया कि पिकनिक में सभी आयु वर्ग के लिए कई तरह के गेम्स, फ्री हाऊजी आदि रखे गए। इस दौरान सांस्कृतिक में मनमोहक प्रस्तुतियों को देखकर सभी सदस्य रोमांचित हो गए। सभा के कोषाध्यक्ष फतेहसिंह मेहता ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी पिकनिक संयोजक एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम के दौरान अरुण मांडोत, विनय भाणावत तथा रवि डूंगरवाल को प्राइड ऑफ ओसवाल एवं मनमोहन ाज सिंघवी को (ओनर ऑफ  एसेंसिया रिसोर्ट) का विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभा उपाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत, आरसी मेहता, विनोद लसोड़, हिमांशुराय नागोरी, अभिषेक पोखरना, भूपेश खिमेसरा, स्नेहदीप भाणावत आदि उपस्थित रहे। पिकनिक संयोजक मनीष नागोरी, फतेहलाल कोठारी, कमल कोठारी, नरेंद्र चौधरी, हिमांशु मेहता, मनीष मलहारा, विनोद गदिया थे। डॉ. प्रमिला जैन एवं तरुण मेहता ने संयोजन किया। कार्यक्रम में ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती किरण पोखरना, सचिव श्रीमती वंदना बाबेल, युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल जारोली, सचिव धीरज भाणावत, एवं बहु प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वंदना दक तथा सचिव श्रीमती रचिता मोगरा का विशेष सहयोग रहा।

Related posts:

Akshay Kumar’s Khel Khel Mein trailer released, Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur takes ce...
अल्पेश लोढ़ा जार के महासचिव नियुक्त
जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ अवार्ड में गोल्ड पुरस्कार
निर्धन एवं विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरण
अन्नपूर्णा कार्यशाला का आयोजन
सेव द गर्ल चाइल्ड ब्रांड एम्बेसडर डॉ. दिव्यानी को थाईलेंण्ड में मिला सम्मान
तम्बाकू के नुकसान बता व्यसन मुक्ति का संकल्प दिलाया
कलेक्टर ने नारायण सेवा को किया सम्मानित
गंभीर बीमारी से परेशान मरीज को मिली राहत
ऑल इण्डिया एसबीआई फेडरेशन ने किया नारायण संस्थान का विजिट
जिले में प्रथम बार निराश्रित बालकों के लिए केरियर काउन्सलिंग शिविर
भोजनशाला में भोजन वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *