उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने आंख के ऊपर की पलक के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है।
चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल में गत दिनों एक रोगी को आंख के ऊपर पलक पर गांठ की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया। जांच में उसकी सीबम ट्यूमर होने की पुष्टि हुई। यह एक ऑकुलोप्लास्टिक सर्जरी है जिसे विभाग के प्रमुख डॉ. नितिन सिंह, डॉ. संध्या नागदा, डॉ. श्रेया, डॉ. आरजू, डॉ. प्रांशू की टीम ने कॉटरी नाइफ की मदद से किया। ऑपरेशन के दौरान पलक को नुकसान न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया। सीबम ट्यूमर निकालने के पश्चात पलक को पुन: सही ढंग से ठीक किया गया।