उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने 80 वर्षीय वृद्ध को ह्रदय की गंभीर समस्या से निजात दिलाई है।
पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि केवड़ा खुर्द निवासी 80 वर्षीय वृद्ध को सीने में तेज दर्द, श्वांस फूलने की समस्या के चलते पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि मरीज की ह्रदय गति धीमी, ब्लडप्रेशर कम और मेजर हार्ट अटैक है। इस पर इंटरवेंशनल कार्डियोलिस्ट डॉ. महेश जैन ने मरीज की प्राइमरी एंजियोप्लास्टी करह्रदय में टेम्परेरी पेसमेकर लगाया जिससे मरीज के स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। तीन दिन बाद टेम्परेरी पेसमेकर निकालकर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। ऑपरेशन में डॉ. महेश जैन के साथ नॉन-इनवेसिव कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश तथा निश्चेतना विभाग के डॉ. विपिन सिसोदिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।