इंजी पालीवाल और इंजी पुरोहित सम्मानित

उदयपुर : दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर के चेयरमैन इंजी पुरुषोत्तम पालीवाल और इंजी रमेश चंद्र पुरोहित कमेटी मैम्बर उदयपुर लोकल सेंटर को आईईआई राजस्थान स्टेट सेंटर जयपुर द्वारा संस्थान के प्रति उनके उत्कृष्ट समर्पण और अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के जयपुर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में गणमान्य व्यक्तियों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ।

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर के चेयरमैन इंजी पुरुषोत्तम पालीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में उदयपुर लोकल सेंटर ने विभिन्न तकनीकी गतिविधियों का संचालन करते हुए उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों ने उत्कृष्टता के मानक स्थापित किए हैं। इंजी एस एस यादव काउंसिल मेंबर, इंजी महेंद्र कुमार चौहान अध्यक्ष, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया राजस्थान स्टेट सेंटर जयपुर ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया और संस्थान के विकास और विकास के प्रति इंजी पालीवाल के समर्पण नेतृत्व और अथक सेवा की सराहना की। इस अवसर पर इंजी रमेश चंद्र पुरोहित पूर्व सहायक उपाध्यक्ष और हेड़ जेके सीमेंट लिमिटेड का भी सम्मान किया गया । यह सम्मान समारोह इंजीनियर पुरुषोत्तम पालीवाल, अध्यक्ष, आईईआई, उदयपुर लोकल सेंटर की कड़ी मेहनत और नेतृत्व का प्रमाण है जिनके प्रयासों ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के नाम को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध किया है।

Related posts:

पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा व स्कूल शिक्षा परिवार उदयपुर के मध्य करार

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि एवं तकनीक की पहल अनुकरणीय : जिला कलक्टर

Urine bag operation in PIMS

रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की सदस्याओं ने की डीजीपी एम. एल. लाठर से भेंट

ऋतु श्रीमाली को पीएचडी की उपाधि

Mountain Dew Latest Summer Campaign with Hrithik Roshan

भारत विकास परिषद भामाशाह के चुनाव संपन्न

Motorola launches edge50 ultra

जिंक के ‘जीवन तरंग जिंक के संग‘ कार्यक्रम से अब तक 800 से अधिक लाभान्वित

रामपुरा आगुचा खदान में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित

राजस्थान के लोककलाकारों ने नृत्य को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने में किया संघर्ष : डॉ. भानावत

दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया ने मनाया विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस