इंजी पालीवाल और इंजी पुरोहित सम्मानित

उदयपुर : दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर के चेयरमैन इंजी पुरुषोत्तम पालीवाल और इंजी रमेश चंद्र पुरोहित कमेटी मैम्बर उदयपुर लोकल सेंटर को आईईआई राजस्थान स्टेट सेंटर जयपुर द्वारा संस्थान के प्रति उनके उत्कृष्ट समर्पण और अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के जयपुर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में गणमान्य व्यक्तियों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ।

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर के चेयरमैन इंजी पुरुषोत्तम पालीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में उदयपुर लोकल सेंटर ने विभिन्न तकनीकी गतिविधियों का संचालन करते हुए उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों ने उत्कृष्टता के मानक स्थापित किए हैं। इंजी एस एस यादव काउंसिल मेंबर, इंजी महेंद्र कुमार चौहान अध्यक्ष, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया राजस्थान स्टेट सेंटर जयपुर ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया और संस्थान के विकास और विकास के प्रति इंजी पालीवाल के समर्पण नेतृत्व और अथक सेवा की सराहना की। इस अवसर पर इंजी रमेश चंद्र पुरोहित पूर्व सहायक उपाध्यक्ष और हेड़ जेके सीमेंट लिमिटेड का भी सम्मान किया गया । यह सम्मान समारोह इंजीनियर पुरुषोत्तम पालीवाल, अध्यक्ष, आईईआई, उदयपुर लोकल सेंटर की कड़ी मेहनत और नेतृत्व का प्रमाण है जिनके प्रयासों ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के नाम को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध किया है।

Related posts:

प्रकटेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 मई को

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की क्षत्रिय समाज को टिकट वितरण में उचित प्रतिनिधित्व की मांग

डॉ विमला भण्डारी को आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी बाल कथा साहित्य सम्मान

राम मंदिर में फर्श पर पच्चीकारी का सौभाग्य उदयपुर के चेतन को मिला

देश की आजादी, जनजाति स्वाभिमान और मिट्टी की मर्यादा के लिए भगवान बिरसा मुंडा का योगदान अविस्मरणीय : ...

श्री राम दरबार में विशेष पूजा-अर्चना

Radisson Blu Palace Resort & Spa, Udaipur, recognized as the Best Wedding Hotel in Udaipur at To...

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर के चौथे प्रेसिडेंट के रूप में डॉ. पीआर सोडानी ने कार्यभार संभाला

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 26वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

मिनरल उद्योग पर ट्रांजिट पास व्यवस्था हटाने से 20 जिलों के मिनरल ग्राइंडिंग उद्योग को राहत मिली

दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला सम्पन्न

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दी स्वीकृति