उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल में रियायती दरों पर जॉच शिविर आयोजित किया जा रहा है। फैसेलिटी डायरेक्टर विश्वजीत ने बताया कि 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. आशिष सिघंल व डॉ. सी. के. आमेटा परामर्श देंगे। साथ ही चिकित्सकीय परामर्श एवं अन्य जांचों पर 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जायेगी। शिविर के दौरान जोड़ प्रत्यारोपण कराने वालों के लिए विशेष रियायती पैकेज भी उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।