उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने 80 वर्षीय महिला की दूरबीन विधि से सफल स्पाईन सर्जरी कर दर्द से निजात दिलाई है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि पाली निवासी श्रीमती निहालकंवर लाखावत छह माह से तेज कमर दर्द से परेशान थी। दर्द कमर से पैरों की तरफ जाता था। मरीज ने राजस्थान के कई चिकित्सकों को दिखाया व कई तरह की थैरेपी ली लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गत दिनों महिला को पारस जे.के. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. अजीतसिंह को दिखाया गया। डॉ. अजीतसिंह ने एम.आर.आई. करवाई जिसमें पता चला कि मरीज की रीढ़ की हड्डी मुड़ गई है जिससे उसे स्लिप डिस्क की शिकायत हो गई है। साथ ही पैरों की ओर जाने वाली नस भी दब गई है जिसका ऑपरेशन ही एक मात्र उपचार है। डॉ. अजीतसिह ने बताया कि हमने मरीज की दूरबीन के द्वारा सर्जरी करउनकी स्लिप डिस्क के पास ड्रिल व दूरबीन की सहायता से स्पेस बनाया व उनको दर्द से मुक्ति दी। मरीज को दूसरे ही दिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया। आज मरीज पूर्णरुप से स्वस्थ है व अपने सभी काम स्वयं कर रही है।