उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल में न्यूरो व स्पाईन दिवस के उपलक्ष्य में संभाग के फिजियोथेरेपी चिकित्सकों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई। न्यूरो व स्पाईन विशेषज्ञ डॉ. अजित सिंह ने उदयपुर व आसपास से आये फिजियोथेरेपी चिकित्सकों को न्यूरो व स्पाईन के मरीजों के उपचार व देखभाल की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया साथ ही वर्तमान समय में आ रही नई बीमारियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में संभाग के 40 से अधिक फिजियोथेरेपी चिकित्सकों ने भाग लिया। डायरेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में उदयपुर व आसपास के मरीजों के लिए 5 दिसम्बर तक प्रात: 10 से 2 बजे तक विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें न्यूरो व स्पाईन परामर्श पर 50 प्रतिशत तथा अस्पताल की अन्य जांचों पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी।