मैक्स-फैक फाउन्डेशन कार्यशाला आयोजित

उदयपुर। पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल देबारी में आयोजित त्रिदिवसीय मैक्स – फैक फाउन्डेशन कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यशाला में पूरे भारत से 56 ऑरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के प्रथम वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट एवं 10 वरिष्ठ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। फाउन्डेशन कोर्स का उद्घाटन पेसिफिक समूह के चेयरमेन आशीष अग्रवाल, ए.ओ.एम.एस.आई. अध्यक्ष एवं डी.सी.आई. मेम्बर डॉ. विकास धूपर, कोर्स के डायरेक्टर डॉ. कृष्णमूर्ति बोननथाया व कोर्स के संयोजक डीन व प्रिंसिपल पेसिफिक डेन्टल कॉलेज देबारी डॉ. भगवानदास राय ने सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
कोर्स के सचिव डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कोर्स का मुख्य उद्धेश्य समस्त भारत से आए पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थिर्या को मरीजों को होने वाली विभिन्न सिस्टमिक डिजीज जैसे उच्चरक्तचाप, मधुमेह, थाइरोइड, ह्रदयघात के दौरान व प्रश्चात मुख एवं दन्त रोगों को उपचार में रखने वाली सावधानियों से अवगत कराना था। डॉ. भगवानदास राय ने कार्यशाला के अंत में समस्त फैक्टी वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. कृष्णमूर्ति बोननथाया (भगवान महावीर जैन हॉस्पिटल, बेंगलोर), डॉ. आदित्य मुर्ति (अपोलो स्पैक्ट्रम हॉस्पिटल, बेंगलोर), डॉ. सोनल आंचलिया ( प्रमुख, ऑरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग गवर्नमेन्ट डेन्टल कॉलेज, अहमदाबाद), डॉ. आशीष गुप्ता ( प्रमुख, ऑरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग, सुधा रस्तोगी कॉलेज, फरीदाबाद), डॉ. प्रशान्त भट्ट (एक्सिस डेन्टल क्लीनिक, बेंगलोर), डॉ. प्रीति जैन (सप्तऋषि हॉस्पिटल, जबलपुर), डॉ. अंजनेया दुबे (सप्तऋषि हॉस्पिटल, जबलपुर) को मोमेन्टो प्रदान किया।

Related posts:

कोरोना से जंग-सेवा के संग

कटारिया कद्दावर नेता

हार्टफूलनेस संस्थान के ध्यान शिविर से खिल उठे चेहरे

ओसवाल सभा का शपथग्रहण समारोह नवंबर में

Hindustan Zinc ensures continuity of learning &mock exam preparation for board examinees under Shiks...

मिशन कोटड़ा के लिए कलक्टर ताराचंद मीणा को मिला सीएम एक्सिलेन्स अवार्ड

कैनन इंडिया ने उदयपुर में बिजनेस इमेजिंग सॉल्यूशंस (बीआईएस) लाउंज लॉन्च किया

कुंदन माली का एकल रचना पाठ व संवाद के साथ हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान

इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रैक से संचालित

सूचना केन्द्र में वाचनालय जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण

बढ़ी हुई प्रोस्टेट से पेशाब की समस्याएं हो सकती हैं

Indira IVF Joins Forces with Banker IVF to Expand Fertility Care Across Gujarat