उदयपुर। जय भगवान एक्यूप्रेशर उपचार संस्थान, झूलेलाल भवन, शक्ति नगर द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क एक्यूप्रेशर उपचार एवं स्वचिकित्सा शिविर में कई लागों ने लाभ लिया एवं दर्दियों ने अपना उपचार कराया। इसके साथ ही अपना स्वयं का इलाज घर पर कैसे करें यह प्रक्रिया भी सीखी। जय भगवान उपचार संस्थान की डॉक्टर शालू बिलोची ने स्व-चिकित्सा, जल चिकित्सा, मिट्टी की चिकित्सा एवं घरेलू उपचार का प्रशिक्षण दिया। श्रीमती कामिनी कटारिया एवं डॉक्टर राकेश दशोरा ने मुद्रा प्राणायाम एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के बारे में बताया। शिविर में माइग्रेन, साइनस, सर्वाइकल, सायटिका, कमर दर्द, पेट संबंधी बीमारियां, अन्य जोड़ों के दर्द आदि बीमारियों के इलाज के बारे में बताया गया। सिरोही से आए उपचारक श्री खुशवंत त्रिवेदी तालियों एवं हास्य उपचार के बारे में बताया।
निशुल्क एक्यूप्रेशर उपचार एवं स्वचिकित्सा शिविर में लोगों को मिली राहत
