पेप्सी ने रणवीर सिंह के साथ एक ब्लॉकबस्टर गठजोड़ की घोषणा की

उदयपुर : पेप्सी ने बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ एक ऐसे नारे को बुलंद करने का फैसला किया है जो 2023 को नए सिरे से परिभाषित करेगा, और यह नारा है –‘राइज़ अप बेबी!’ कल्चर क्यूरेटर पेप्सी ने रणवीर सिंह के साथ एक ब्लॉकबस्टर गठजोड़ की घोषणा की और सुपरस्टार का अपने ब्रांड एंबैसडर के रूप में स्वागत किया। भारत के युवाओं द्वारा असली सुपरस्टार के खिताब से नवाजे गए, रणवीर सिंह ने अपने प्रशंसकों को अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस, फैशन स्टेटमेंट, संगीत की शुरुआत, या उनके उन्मु्क्त-उत्साही व्यक्तित्व के माध्यम से, बार-बार मंत्रमुग्ध किया है। पेप्सी हमेशा से ही युवाओं की आवाज़ का पर्याय रहा है और उन्हें आत्म-अभिव्यक्ति, अभिमान और आत्म-विश्वास के साथ सशक्त बनाने में यकीन करता है। पेप्सी और रणवीर के बीच यह डायनमिक गठजोड़ निश्चित रूप से देश भर के दर्शकों को रोमांचित करेगा।

सौम्या राठौड़, कैटेगरी लीड, पेप्सी कोला, पेप्सिको इंडिया ने कहा,  कि पेप्सी ऐसा ब्रैंड है जो हमेशा से आज के दौर की युवा पीढ़ी की आवाज़ से आवाज़ मिलाता आया है। हम भारत के युवाओं की बाधाओं के खिलाफ उनकी यात्रा में उनके साथ सबसे आगे खड़े हैं और उन्हें वास्तविक, साहसी और खुद पर यकीन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस गर्मी में, पेप्सी उन्हें बंधे-बंधाए ढर्रों को तोड़ने और अपने दिल की आवाज़ सुनने और वे जैसे हैं, वैसे अपनाने के लिए सशक्त बनाएगी। हम रणवीर सिंह के साथ इस पार्टनरशिप पर बेहद खुश हैं जिनकी पर्सनैल्टी और जज़्बा पेप्सी के मूल दर्शन का प्रतीक है। हमने रोमांचक विकास के साथ नए वर्ष में प्रवेश किया है और हमें विश्वास है कि हमारे उपभोक्ता ‘राइज़ अप बेबी’ कैम्पेन के साथ एक जबर्दस्त तालमेल विकसित करेंगे।

पेप्सी ने अपने 125वें वर्ष में अब भारत में अपने सफर में एक और मुकाम हासिल करते हुए अपने नए ब्रांड कैम्पेन ‘राइज़ अप बेबी!’की घोषणा की है। यह कैम्पेन भारत में युवाओं को समाज से किसी तरह की स्वीकारोक्ति के बगैर ही उन्हें सशक्त बनाने का इरादा रखता है। यह आपको अपने खुद के दम पर तमाम विपरीत हालातों का सामना करने के लिए प्रेरित करता है। यह नया कैम्पेन पेप्सी और उन युवाओं की जुगलबंदी को बढ़ावा देता है जो अपनी खुद की धुन पर आगे बढ़ने का इरादा रखते हैं और पेप्सी उनके सुर में सुर मिला रही है। 

Related posts:

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक समेत दो की मृत्यु

पीआईएमएस उमरड़ा में अत्याधुनिक तकनीक वाली नई सीटी स्केन मशीन का हुआ उद्घाटन

जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर माइंस द्वारा किसान दिवस का आयोजन

नव नियुक्त अधिकारियों का सम्मान

HDFC Bank MSME loan book in Rajasthan crosses Rs. 13,000 crores in Advances

जार द्वारा कोरोना हेल्पिंग ग्रुप को इक्‍कीस हजार एक सौ इक्‍कीस रूपये की राशि भेंट

सिटी पेलेस में गूंजें भगवान श्रीराम के भजन एवं मन्दिरों में होंगे दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना

सनातनी चातुर्मास: लोकतंत्र के महापर्व के बाद होगा विशाल नगर भण्डारा

हिन्द जिंक स्कूल का वार्शिकोत्सव, स्पंदन 2019 आयोजित

CHIK Hair Color reforms to CHIK Easy

Muthoot Housing Finance Company Limited (MHFCL) expands presence in Rajasthan

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दी स्वीकृति