पेप्सी् ने वैलटाइन डे के मौके पर जारी की नई डिजटल फिल्म

उदयपुर I संस्‍कृति को संजोकर रखने और प्रभावशाली ढंग से पेश करने वाले तथा युवाओं पर केंद्रित ब्रैंड पेप्‍सी ने प्‍यार-मौहब्‍बत को समर्पित सप्‍ताह को नए अंदाज़ में मनाने की तैयारी की है। वैंलेंटाइन डे के मद्देनज़र, पेप्‍सी ने एक मज़ेदार डिजिटल फिल्‍म पेश की है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्‍टार और ब्रैंड एंबैसडर सलमान खान दिखायी दे रहे हैं जो कि युवाओं से कह रहे हैं कि अपने सिंगलहुड का जश्‍न पूरे स्‍वैग के साथ मनाएं। ब्रैंड ने इस मौके पर लिमिटेड एडिशन स्‍वैग से सोलो’ कैन्‍स भी जारी किए हैं जो ग्राहकों को खुलकर अपने सिंगल स्‍टेटस को दुनियाभर के सामने ज़ाहिर करने और उसका जश्‍न मनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस लॉन्‍च पर पेप्सिको इंडिया कि कैटेगरी लीड कोला सौम्‍या राठौर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पेप्‍सी ने युवा पीढ़ी के लगातार बदलते इरादों और भावनाओं की नब्‍ज़ को बखूबी समझा है। इसी को ध्‍यान में रखकर, इस बार वैलेंटाइन डे के अवसर पर, हम उस सप्‍ताह का जश्‍न अनूठे अंदाज़ में मना रहे हैं जिसे पारंपरिक तौर पर कपल्‍स के लिए खास माना जाता है।

इस डिजिटल फिल्‍म के बारे में ब्रैंड एंबैसडर और एक्‍टर सलमान खान का कहना है स्‍वैग से सोलो का आदर्श वाक्‍य मुझे बहुत जमता है, और आज की पीढ़ी के पास, जो कि आत्‍मविश्‍वास से भी भरपूर है, सही अंदाज़ है तथा वे उससे भी पीछे नहीं हटते जो वे होते हैं। यह नया कैम्‍पेन इस लिहाज़ से मेरे दिल के बहुत करीब है कि यह युवाओं को सशक्‍त बनाता है और इस प्रक्रिया में आज के दौर के उन युवाओं को जश्‍न मनाने के लिए प्रेरित करता है जो अपनी मर्जी से सिंगल हैं। 

पेप्‍सी ने एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर हाल में एक सर्वे कराया जिसमें 80% से अधिक लोगों ने यह खुलासा किया है कि इस वैलेंटाइन डे पर वे सिंगल होंगे। इसी को ध्‍यान में रखकर पेप्‍सी का नया कैम्‍पेन युवा पीढ़ी से यही आह्वान कर रहा है कि वे अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जिएं – और समाज क्‍या कहता है, इस दबाव में कतई न आएं। पेप्‍सी की यह नई फिल्‍म देशभर में सिंगल्‍स को उनके इरादों में और मजबूत बनाती है क्‍योंकि इसमें सलमान खान युवाओं का आह्वान कर रहे हैं कि वे अपनी खुद की मौहब्‍बत में गिरफ्तार हों और अपने लिए प्रतिबद्धता दिखाएं। वे उन्‍हें अपने आपको डिनर पर ले जाने, अपनी मनपसंद डिश ऑर्डर करने और यहां तक कि खुद के लिए फूल/चॉकलेट आदि खरीदने का संदेश दे रहे हैं। सलमान भारत की इस आत्‍मविश्‍वास से भरपूर पीढ़ी से कह रहे हैं कि इस वैलेंटाइन डे पर आपने आपको सिंगल मत बोलो।

लिमिटेड एडिशन पेप्‍सी  कैन्‍स देशभर के चुनींदा रिटेल स्‍टोर्स तथा ई-कॉमर्स चैनलों पर वैलेंटाइन डे के उपलक्ष्‍य में केवल इसी महीने यानी फरवरी के अंत तक उपलब्‍ध  हैं।

Related posts:

डिजिटल शिक्षा आज के युग में महिलाओं की सबसे मत्वपूर्ण आवश्यकता: चेतना भाटी

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally

जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन

एचडीएफसी बैंक ने साइबर धोखाधड़ी जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की

HDFC Bank and JLR India Sign MoU for Auto Financing

दुनिया के सबसे बड़े हेयर एंड ब्यूटी कांटेस्ट ‘वल्र्ड हेयर कप’ में छाया कमलेश का ‘जेंट्स फैशन प्रो क...

सीआईआई एक्सकॉन 2019 द्वारा आयोजित चर्चा में निर्माण उद्योग की चुनौतियों और अवसरों पर मंथन

यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी का अवार्ड समारोह सम्पन्न

एचडीएफसी बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढ़ा

एचडीएफसी बैंक ने दिया निवेश धोखाधड़ी के खिलाफ सावधानी बरतने का महत्वपूर्ण संदेश

ज़ी एंटरटेनमेंट द्वारा 20 अम्बुलैंसेस, 4000 पीपीई किट्स भेंट

Dolat Capital maintains ‘BUY’ rating for Paytm with a target price of ₹1400