पेप्सी् ने वैलटाइन डे के मौके पर जारी की नई डिजटल फिल्म

उदयपुर I संस्‍कृति को संजोकर रखने और प्रभावशाली ढंग से पेश करने वाले तथा युवाओं पर केंद्रित ब्रैंड पेप्‍सी ने प्‍यार-मौहब्‍बत को समर्पित सप्‍ताह को नए अंदाज़ में मनाने की तैयारी की है। वैंलेंटाइन डे के मद्देनज़र, पेप्‍सी ने एक मज़ेदार डिजिटल फिल्‍म पेश की है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्‍टार और ब्रैंड एंबैसडर सलमान खान दिखायी दे रहे हैं जो कि युवाओं से कह रहे हैं कि अपने सिंगलहुड का जश्‍न पूरे स्‍वैग के साथ मनाएं। ब्रैंड ने इस मौके पर लिमिटेड एडिशन स्‍वैग से सोलो’ कैन्‍स भी जारी किए हैं जो ग्राहकों को खुलकर अपने सिंगल स्‍टेटस को दुनियाभर के सामने ज़ाहिर करने और उसका जश्‍न मनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस लॉन्‍च पर पेप्सिको इंडिया कि कैटेगरी लीड कोला सौम्‍या राठौर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पेप्‍सी ने युवा पीढ़ी के लगातार बदलते इरादों और भावनाओं की नब्‍ज़ को बखूबी समझा है। इसी को ध्‍यान में रखकर, इस बार वैलेंटाइन डे के अवसर पर, हम उस सप्‍ताह का जश्‍न अनूठे अंदाज़ में मना रहे हैं जिसे पारंपरिक तौर पर कपल्‍स के लिए खास माना जाता है।

इस डिजिटल फिल्‍म के बारे में ब्रैंड एंबैसडर और एक्‍टर सलमान खान का कहना है स्‍वैग से सोलो का आदर्श वाक्‍य मुझे बहुत जमता है, और आज की पीढ़ी के पास, जो कि आत्‍मविश्‍वास से भी भरपूर है, सही अंदाज़ है तथा वे उससे भी पीछे नहीं हटते जो वे होते हैं। यह नया कैम्‍पेन इस लिहाज़ से मेरे दिल के बहुत करीब है कि यह युवाओं को सशक्‍त बनाता है और इस प्रक्रिया में आज के दौर के उन युवाओं को जश्‍न मनाने के लिए प्रेरित करता है जो अपनी मर्जी से सिंगल हैं। 

पेप्‍सी ने एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर हाल में एक सर्वे कराया जिसमें 80% से अधिक लोगों ने यह खुलासा किया है कि इस वैलेंटाइन डे पर वे सिंगल होंगे। इसी को ध्‍यान में रखकर पेप्‍सी का नया कैम्‍पेन युवा पीढ़ी से यही आह्वान कर रहा है कि वे अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जिएं – और समाज क्‍या कहता है, इस दबाव में कतई न आएं। पेप्‍सी की यह नई फिल्‍म देशभर में सिंगल्‍स को उनके इरादों में और मजबूत बनाती है क्‍योंकि इसमें सलमान खान युवाओं का आह्वान कर रहे हैं कि वे अपनी खुद की मौहब्‍बत में गिरफ्तार हों और अपने लिए प्रतिबद्धता दिखाएं। वे उन्‍हें अपने आपको डिनर पर ले जाने, अपनी मनपसंद डिश ऑर्डर करने और यहां तक कि खुद के लिए फूल/चॉकलेट आदि खरीदने का संदेश दे रहे हैं। सलमान भारत की इस आत्‍मविश्‍वास से भरपूर पीढ़ी से कह रहे हैं कि इस वैलेंटाइन डे पर आपने आपको सिंगल मत बोलो।

लिमिटेड एडिशन पेप्‍सी  कैन्‍स देशभर के चुनींदा रिटेल स्‍टोर्स तथा ई-कॉमर्स चैनलों पर वैलेंटाइन डे के उपलक्ष्‍य में केवल इसी महीने यानी फरवरी के अंत तक उपलब्‍ध  हैं।

Related posts:

HDFC Bank and CERSAI hostedan awareness programme on Central KYC Record Registry

ग्रामीण प्रतिभाओं को दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक

एचडीएफसी बैंक का लाभ 26.8 प्रतिशत बढा

OKIE Electronics vies lucrative growth opportunities in Rajasthan

Mission Mustard – 2025

सांडोल माता ईको डेस्टिनेशन साइट के नजारों का लुत्फ उठाया

अमेजऩ इंडिया 15 से 18 अप्रैल तक ‘संभव’ समिट के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा

एचडीएफसी बैंक अपने सभी कर्मचारियों की कोविड-19 वैक्सीनेशन का खर्च वहन करेगा

समारोहपूर्वक मनाया इण्डियन माईनिंग दिवस मनाया

कोटक महिन्द्रा बैंक का मल्टीमीडिया मार्केटिंग कैम्पेन

संत पॉल स्कूल उदयपुर द्वारा सीबीएसई मिनी मैराथन सम्पन्न, 1000 से ज्यादा प्रतिभागी हुए सम्मिलित

Sachin Bansal’s Navi Mutual Fund launches Navi Nifty 50 Index Fund with Lowest Expense Ratio, NFO is...