सीग्रैम्स 100 पाइपर्स 1 मिलियन केसेस की बिक्री करने वाला भारत का पहला और एकमात्र स्कॉच ब्राण्ड बना

उदयपुर। सीग्रैम्स 100 पाइपर्स, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कॉच व्हिस्की, ने इंडस्ट्री में लगातार बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करना जारी रखा है और यह हमेशा नये मापदंड स्थापित कर रही है। इसने मार्केट लीडर, थॉट लीडर और एक इनोवेशन लीडर के तौर पर खुद को साबित किया है। पिछले बिजनेस साइकल, जुलाई 2020 से जून 2021 तक, 100 पाइपर्स ने सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो रिकॉड्र्स तोड़े हैं। 100 पाइपर्स भारत में वार्षिक बिक्री में दो बार 1 मिलियन से ज्यादा केसेस का आंकड़ा पार करने वाला पहला और एकमात्र स्कॉच ब्राण्ड बन गया है।
पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक मोहिन्द्रा ने कहा कि इस सफलता में चार चांद लगाते हुए, ब्राण्ड के प्रीमियम वैरियेंट ‘100 पाइपर्स ब्लेंडेड स्कॉच, एज्ड 12 ईयर्स’ ने वर्ष 2012 में अपने लॉन्च के बाद पहली बार वार्षिक बिक्री में 1 लाख केसेस का आंकड़ा पार किया है। अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण यह एज्ड वैरियेंट अब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 12 साल पुरानी स्कॉच है। यह इस बात की पुष्टि करती है कि भारत के समझदार स्कॉच प्रेमियों के लिये ‘उम्र मायने रखती’ है। स्कॉच व्हिस्की के बाजार पर हावी होने का दावा करते हुए, ब्राण्ड ने हाल ही में एक नया वैरियेंट ‘100 पाइपर्स ब्लेंडेड माल्ट स्कॉच, एज्ड 8 ईयर्स’ लॉन्च किया था। यह स्टैण्डर्ड स्कॉच कैटेगरी में पहली और एकमात्र ‘100 प्रतिशत माल्ट’ स्कॉच है, और 100 पाइपर्स द्वारा माहौल को बदल देने वाला इनोवेशन है। एशिया, यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण अमेरिका के 8 देशों में वैश्विक मौजूदगी के साथ, 100 पाइपर्स वास्तव में भारतीय उपभोक्ताओं के लिये अंतर्राष्ट्रीय अनुभव लाता है।
100 पाइपर्स द्वारा भारतीय स्कॉच सेगमेंट को आकार देना और नये रिकॉर्ड बनाना जारी है। इसका कारण युवा तथा आकांक्षी उपभोक्ताओं के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता है। वे ब्राण्ड की उद्देश्यपूर्ण पहलों को उनके अनोखेपन, प्रामाणिकता और विश्वसनीयता के कारण अच्छी तरह समझ रहे हैं। इसके अलावा, ‘100 पाइपर्स प्ले फॉर अ कॉज’ प्लेटफॉर्म विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिये जागरूकता बढ़ाने और फंड जुटाने के लिये संगीत का सहारा ले रहा है। इन सामाजिक कार्यों में शामिल हैं वंचित लोगों के लिये भोजन बांटना, बाढ़ से राहत, आदि। इसके द्वारा पार्टनर म्युजिशियंस को भी सहयोग दिया जाता है। युवा और आकांक्षी उपभोक्ताओं ने ट्रेंड को स्थापित करने वाले हमारे कैम्पेन के अलावा नये लॉन्च 100 पाइपर्स ब्लेंडेड माल्ट स्कॉच, एज्ड 8 ईयर्स’ को भी अच्छी तरह अपनाया है। अपनी कैटेगरी में पहली, यह 100 प्रतिशत माल्ट स्कॉच युवा उपभोक्ताओं को ऐसा अनोखा अनुभव देने की कोशिश करती है, जो माल्ट स्कॉच की दुनिया में उनका स्वागत करता है। समझदार उपभोक्ता माल्ट्स के साथ बढ़-चढक़र प्रयोग कर रहे हैं। यह चुनिंदा और प्रीमियम स्कॉच ऐसी कारीगरी और धरोहर दिखाती है, जो स्कॉच व्हिस्की बनाने के दशकों पुराने दिन ताजा कर देती है।

Related posts:

विपदाओं के संकर्षण से ही दैदीप्यमान होता है भक्त का व्यक्तित्व: साध्वी वैष्णवी भारती

महाराणा प्रताप की 484वीं जयन्ती पर डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया चित्रकारों का उत्साहवर्द्धन

जिंक का ‘‘कोई बच्चा रहे ना भूखा‘ अभियान साबित हो रहा वरदान

भोजन से पहले गाय को रोटी दें : जगदीश गोपाल

हर व्यक्ति गायत्रीमयी और यज्ञमयी बने : डॉ. प्रणव पंड्या

सबसे बड़े स्टार्टअप फेस्ट में मिलेगा टियर 2 एवं 3 शहरों के लिए एक विशाल इको सिस्टम से जुड़ने का मौका

जिंक फुटबॉल अकादमी ग्रुप स्टेज में अपराजित रही

Hindustan Zinc's Sakhi Program Ignites Change with Uthori Campaign, Sensitizing 90,000+ individuals ...

अरे वाह, इतने बढिय़ा कपड़े महिलाओं ने बनाए हैं

युवा संस्कार शिविर ‘उत्कर्ष 2023’ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में उदयपुर नंबर वन रैंक पर पहुंचा

हिन्दुस्तान जिंक को खनन क्षेत्र में देश की पहली महिला माइन रेस्क्यू प्रशिक्षित टीम का गौरव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *