उदयपुर : भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की ओर से ज्योत्सना कुमावत को अंग्रेजी साहित्य में “महामारी और अन्य आपदाओं के दौरान प्रमुख चिंताओ का विश्लेषण – चयनित भारतीय उपन्यासों का एक अलोचनात्मक अध्ययन” शोध पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। इन्होंने अपना शोधकार्य डॉ. जयश्री सिंह के निर्देशन में पूरा किया। पीएचडी के दौरान ज्योत्सना का शोधपत्र इंग्लैंड की पत्रिका में चयनित हुआ।