पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा को मिली एनएबीएच की मान्यता

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा को एनएबीएच पांचवें संस्करण की मान्यता मिली है। (एनएबीएच) नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइड एक राष्ट्रीय स्तर की सरकारी संस्था है जो हॉस्पिटल को चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता परख कर मान्यता प्रदान करती है।
पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल एवं सीईओ श्रीमती शीतल अग्रवाल ने बताया कि एनएबीएच की मान्यता प्राप्त करने के लिए हॉस्पिटल में कठिन परीक्षा एवं मशीन उपकरण और चिकित्सा में सहायक सभी संसाधनों की उपलब्धता व गुणवत्ता होना आवश्यक है। हॉस्पिटल ने चिकित्सा सेवाओं के अच्छे मानकों पर कार्य कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि एक्रिडिटेशन का सीधा फायदा आदिवासी बहुल इस संभाग सहित पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से हर साल आने वाले लाखों मरीजों को होगा। उन्हें यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों, अत्याधुनिक और प्रामाणिक उपकरणों से जांच-उपचार के साथ हर वह बेहतरीन चिकित्सा सेवा मिलेगी। एनएबीएच मान्यता का स्तर कायम रखने के लिए ट्रेंड टेक्नीशियन, सर्टिफाइड मशीनों के जरिए मरीजों की जांच, ओटी, आईसीयू, इमरजेंसी ड्रग, विशेषज्ञ चिकित्सकों से ही इलाज आदि की व्यवस्थाएं रखी जायेगी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रमाणन स्वास्थ्य सेवा वितरण में गुणवत्ता, रोगी सुरक्षा और उत्कृष्टता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों एनएबीएच टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य मानकों पर पिम्स हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पाया कि बदलते स्वास्थ्य देखभाल परिवेश में अस्पताल रोगी सुरक्षा और सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हैं।

Related posts:

Alakh Nayan Mandir partners with Standard Chartered Bank to launch 3 primary eye care centres (Visio...

Redcliffe Labs launches Satellite lab in Udaipur

काया उमावि ने शुरू किया ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

हिन्दुस्तान जिंक को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम, मटेरियल कैटेगरी में ग्लोबली नंबर 1

बच्चों को सिखाये मुख स्वच्छता के गुर

शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - राष्ट्रपति

अपने जीवन में हम सब हैं सुपरस्टार्स : डॉ. अग्रवाल

पर्युषण महापर्व कल से

‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन, हरित दृष्टिकोण तथा उदयपुर के लिए सीख’ पर वार्ता आयोजित

कोरोना महामारी में पंचकर्म चिकित्सा की उपयोगिता पर परिचर्चा 20 को

हिंदुस्तान जिंक की आईटी प्रणाली को एकीकृत आईएसओ प्रमाण पत्र

श्रीमाली समाज क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने परवान पर, रोमांचक मुकाबले से दर्शकों का बड़ा क्रेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *