उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) उमरड़ा के होनहार छात्र जैमिनसिंह राव को विश्वप्रसिद्ध मेडिकल बुक्स पब्लिकेशन एल्सिवियर के द्वारा फॉरेंसिक मेडिकल की पुस्तक में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। जैमिनसिंह राव ने नीदरलैंड की कम्पनी एल्सिवियर की महत्वपूर्ण किताब में सुझाव दिए थे। सुझावों को स्वीकार करते हुए कम्पनी ने किताब का नया संस्करण कॉलेज में लॉन्च किया। कॉलेज के छात्रों को उपस्थिति में जैमिन को एल्सिवियर के प्रतिनिधि अशोककुमार चौधरी व फॉरेंसिक विभाग के गणमान्य अध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया।