जगद्गुरु श्री वसन्त विजयानन्द गिरीजी महाराज के दर्शनार्थ उमड़ रही भीड़
उदयपुर। मीरा नगर, मैग्नस हॉस्पिटल के समीप विशाल प्रांगण में 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे दिव्यातिदिव्य श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन यज्ञ पूजा महा महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है।
कृष्णगिरी पीठाधीश्वर पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसन्त विजयानन्द गिरीजी महाराज के सान्निध्य में होने जा रहे अब तक के सबसे बड़े धर्म अध्यात्म के महोत्सव में शामिल होने श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्सुकता है। महोत्सव आरम्भ होने के पहले चरण में पूज्यपाद गुरुदेव की तप, साधना, प्रवचन का दौर जारी है।
महोत्सव आयोजन की कार्यकारिणी समिति के मंत्री मुकेश चेलावत- उद्योगपति, कोषाध्यक्ष रितेश नाहर ने बताया कि जैसे जैसे महोत्सव आरंभ होने की तिथि समीप आ रही है, इसमें शामिल होने दूरदराज से आगन्तुक श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। यज्ञ, हवन पूजा में शामिल होने और महोत्सव में विभिन्न सेवाएं देने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

गौरतलब है कि महामहोत्सव लगभग साढ़े 4 लाख वर्गफीट परिक्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। सुविकसित किये गए महोत्सव प्रांगण में प्रवेश के लिए विशाल मुख्य द्वार, 3 छोटे द्वार, 40 हजार वर्गफीट का विशाल कथा पांडाल, 40 हजार वर्गफीट का भोजन पांडाल, 21 कुंडीय सुंदर यज्ञ शाला, साधना पंडाल, करीब 1 लाख वर्गफीट पार्किंग आदि का निर्माण किया जा चुका है।
पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसन्त विजयानन्द गिरीजी महाराज की निश्रा में प्रतिदिन प्रातः 10 से 2 बजे तक विशिष्ट जप, साधना, दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक श्री महालक्ष्मी महायज्ञ होगा जिसमें हजारों किलो दिव्य प्राकृतिक वस्तुओं, ओषधियों, मेवे, हजारों किलो चंदन, गाय के शुद्ध देसी घी की प्रतिदिन लाखों आहुतियां होगी। रात्रि 8 बजे से गुरुदेव के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा श्रवण कराया जाएगा। प्रतिदिन शाम 5 से 9 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी होगी। साथ ही प्रतिदिन भजन संध्या होगी जिसमें विख्यात कलाकार दलेर मेहंदी, लखबीर सिंह लक्खा, ड्रमर शिवा मणि, कीर्तिदान गढ़वी जैसे प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुतियां देकर भक्तों को मुग्ध करेंगे। सभी आयोजनों में प्रवेश निशुल्क है।
भगवान बोहरा गणेश जी को जगद्गुरू श्री वसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज ने अर्पित किया प्रथम आमंत्रण :

इससे पूर्व गुरुवार रात को श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन पूजा, यज्ञ विराट महोत्सव निमित्त आमंत्रण पत्रिका का विमोचन भगवान बोहरा गणेश जी मंदिर में समारोहपूर्वक किया गया। बोहरा गणेश जी मंदिर में जगद्गुरु श्री वसन्त विजयानन्द गिरीजी के सान्निध्य में प्रथम वंदनीय भगवान गणेशजी की विशिष्ठ महाआरती पूजा विधि विधान से काशी के पंडितों के द्वारा की गई। भगवान को मेवे, मिष्ठान्न, फल आदि का भोग लगाया गया। भगवान गणेश जी और जगद्गुरु जी के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। इसके पश्चात राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ प्रमोद सांभर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अलका मूंदड़ा, पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी सुनीता माण्डावत, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, विप्र सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम मेनारिया के हाथों श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन पूजा, यज्ञ विराट महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर वसंत विजयानन्द गिरीजी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर सभी को श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन पूजा, यज्ञ विराट महोत्सव में पधारने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि उदयपुर की धरा पर यह विराट महोत्सव अपने आप मे अनूठा और अद्वितीय होगा। 28 दिसम्बर से 5 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे इस 9 दिवस के महोत्सव में शामिल होने से न केवल रोग कष्ट मिटेंगे बल्कि आपका जीवन समृद्धि और खुशहाली से भर जाएगा। गुरुदेव ने बताया कि 31 दिसंबर को अनुष्ठान के दौरान सभी भक्त अपने घरों में भगवान के स्थान पर घी का दीपक बाती लगाकर रख दें। अपने रिश्तेदारों, परिचितों को भी ऐसा करने को कहें, चाहे वे विदेश में रहते हों। गुरुदेव ने कहा यहां से मैं मंत्र बोलूंगा, और आपके घरों में दीपक प्रज्ज्वलित हो उठेंगे। इसी तरह 1 जनवरी को अपने अपने घरों में कुल देवी देवता के सम्मुख मिष्ठान्न, भोजन आदि का भोग लगा कर आएं। मंत्रोच्चार के साथ भोग गायब होगा, यानि देवी देवता भोग ग्रहण करेंगे। आपश्री ने समस्त भक्तों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भव्य दिव्य अनुष्ठान का पुण्य लाभ लें।
प्रारंभ में कृष्णगिरी पीठाधीश्वर पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज एवं अतिथियों की बोहरा गणेश जी मंदिर आगमन पर पूर्व आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, महामहोत्सव आयोजन कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष नानालाल वया, उपाध्यक्ष शंकेश जैन, महामंत्री देवेंद्र मेहता, मंत्री मुकेश चेलावत सहित गुरुदेव के भक्तों ने अगवानी की। उल्लास और जबरदस्त उत्साह के माहौल में यह आमंत्रण पत्रिका विमोचन कार्यक्रम हुआ।
