सुविवि के नए कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने कुलपति का कार्यभार सम्भाला

ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू चलाने और परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाना होगी प्राथमिकता

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवम शिक्षकों ने प्रो सिंह का स्वागत किया। लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के डीन रहे प्रो सिंह को राज्य सरकार ने हाल ही में कुलपति नियुक्त  किया है। वे लखनऊ से उदयपुर पहुंचे।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रो सिंह ने अपनी विभिन्न प्राथमिकताओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि  स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों से वे स्वयं सीधा ऑनलाइन संवाद करेंगे और उनके इनोवेटिव आईडियाज को जानेंगे।

मूलतः जोधपुर के निवासी सिंह के पूर्वज 11 पीढ़ी पहले लखनऊ बस गए थे। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को और अधिक पारदर्शी बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और कोरोना काल को देखते हुए परीक्षाओं को भी ऑनलाइन करवाने पर जोर रहेगा। प्रो सिंह ने कहा कि महामारी का दौर है ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के तमाम उपायों को करते हुए ही आगे की रुपरेखा तय की जाएगी। नवनियुक्त कुलपति ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक संकट भी बढा है ऐसे में विद्यार्थियों से एक मुश्त फीस ना लेकर किश्तों में  लेने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि बच्चों पर अनावश्यक बोझ ना बढ़े। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत यदि कोई कॉरपोरेट संस्थान विद्यार्थियों की फीस जमा करने में रूचि दिखाएगा तो छात्र हित में ऐसे सँस्थानों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजाति के विद्यार्थियों को तकनीकी और रोजगार परक पाठ्यक्रमों से

जोड़ा जाएगा और उनके प्लेसमेंट के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारु और गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिए नियमित मोनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रो सिंह ने कहा कि वह सोशल डिस्टेंस गाइडलाइंस की पालन करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों से मुलाकात के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

Related posts:

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग
पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू
Hindustan Zinc’s Pantnagar Metal Plant to Source 100% Power from Green Power Supply
हास्य कवि डाड़मचंद ‘डाड़म’ की पांच पुस्तकें लोकार्पित
चिकित्सा लाभ ले रहें दिव्यांगों ने मनाई राखी
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की नमस्ते इण्डिया इंटरनेशनल के कलाकारों से भेंट
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने
वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के बी. वॉक प्रोग्राम में पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ
लोकसंस्कृति अध्येता डॉ. महेन्द्र भानावत को बोधि सम्मान
मुंदड़ा तथा चौबीसा जार की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत
रोजगार से जुड़े 152 दिव्यांग
5,950+ Rural Youth Secure Jobs Through Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Kendra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *