प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

उदयपुर। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली की ओर से रांची झारखंड में आयोजित सम्मान समारोह में ‘इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड 2021’ की घोषणा की गईं। इसमें मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत तथा डॉ. मोनिका सोनी को संयुक्त रूप से टैक्सेशन श्रेणी में उनके द्वारा लिखित अनुसंधान पत्र ‘अकाउंटिंग ऐंड टैक्सेशन इश्यूज इन कार्बन क्रेडिट ट्रांजेक्शन’ को अंतराष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय सर्वश्रेष्ठ पत्र होने के कारण सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जलवायु परिवर्तन की समस्या का कमर्शियल हल 1997 के क्योटो प्रोटोकॉल में सुझाया गया। उसके परिणामस्वरूप विश्व में कार्बन क्रेडिट के ट्रांजेक्शन प्रारंभ हो गए। इनसे लेखांकन एवं कर से संबंधित उत्पन्न समस्या के बारे में गहन रिसर्च कर प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी ने अपने अनुसंधान पत्र में इसका हल सुझाया। इसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। सम्मान मुख्य अतिथि झारखंड के गवर्नर रमेशजी बेस तथा आईसीएआई के अध्यक्ष द्वारा प्रदान किए। आईसीएआइ के रिसर्च कमिटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल ने बताया की यूएसए सहित 15 से अधिक देशों से 138 अनुसन्धान पत्रों को विश्व के पांच कॉन्टोनेंट्स के जूरी के सदस्यों ने मूल्यांकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *