उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत को यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय का चेयरमैन नियुक्त किया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि प्रो. भाणावत ने आईक्यूएसी डायरेक्टर रहते हुए कुलपति के निर्देशन में दस वर्षों से लंबित नैक इंस्पेक्शन संपन्न कराया जिससे विश्वविद्यालय को “ए” ग्रेड से नवाज़ा गया। प्रो. भाणावत ने प्राध्यापकों का वर्षों से लंबित सीएएस प्रमोशन को भी गति प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। प्रो. भाणावत के अब तक 75 से ज़्यादा रिसर्च पेपर , चार पुस्तकें, 30 से ज़्यादा पॉपुलर आर्टिकल न्यूज़पेपर में प्रकाशित हो चुके है । प्रो. भाणावत रूसा प्रायोजित ब्लॉकचैन एकाउंटिंग रिसर्च प्रोजेक्ट के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर के रूप में भी कार्य कर रहे है । उन्हें अब तक 12 रिसर्च पेपर्स को विभिन्न कॉन्फ़्रेंसेस में बेस्ट रिसर्च पेपर्स का अवार्ड मिला है । द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली ने 2021 तथा 2022 में लगातार दो बार इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व में अगस्त 2021 से सितंबर 2022 तक भी प्रो. भाणावत ने छात्र कल्याण अधिष्ठाता रहते हुए विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराये। वे नार्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी शिलांग तथा विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी जयपुर के बोर्ड ऑफ़ स्टडीज के सदस्य भी है। उन्हें राष्ट्रपति स्काउट से भी 1984 में नवाजा गया।
सुविवि- प्रो. भाणावत बने कॉमर्स कॉलेज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के फैकल्टी चेयरमैन
