रैफल्स की उदयपुर में एक और शुरूआत

उदयसागर के किनारें रैफल्स लेकशोर उदयपुर का अनावरण
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
 लेकसिटी में आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को अब उदयसागर झील के शांत किनारों पर रैफल्स लेकशोर उदयपुर’ एक नया और शानदार अनुभव प्रदान करेगा। यह नया होटल अपने आइलैंड पर बने रैफल्स उदयपुर का ही विस्तार है, जो मेहमानों को अद्भुत आकर्षण और आधुनिक सुख-सुविधाओं का अनूठा संगम प्रदान करेगा। यह नया लेकशोर होटल 36 शानदार कमरों और सुइट्स के साथ तैयार है, जिनमें 28 कमरे और 8 सुइट्स शामिल हैं। हर कमरे को राजस्थान की कला और औपनिवेशिक शैली का मिश्रण दिखाते हुए सावधानी से सजाया गया है जहां की बड़ी खिड़कियों से झील के सुंदर नजारे दिखते हैं। खास फर्नीचर व प्राकृतिक बनावट शांतिपूर्ण वातावरण और शानदार अनुभव देते हैं। सुइट्स में अलग बाथटब आराम के लिए डिजाइन किए गए हैं।


मेहमानों का स्वागत ‘द ग्रेट हॉल’ में किया जाएगा, जहां ऊंची छतें, हाथ से बनी पेंटिंग और चमकदार झूमर एक भव्य माहौल बनाते हैं। यहीं पर रैफल्स की प्रसिद्ध ‘आफ्टरनून टी’ को स्थानीय स्वाद के साथ नया रूप दिया गया है, जो पंरपरागत यादों और नए अनुभवों के मिश्रण का अहसास कराएगा।
‘द ट्रेलिस रूम’ में  भारतीय क्षेत्रीय व्यंजनों को आधुनिक तरीके से परोसा जाएगा, आगन्तुक मेहमान चाहें तो भोजन का आनंद होटल के अंदर या तारों के नीचे खुले में बैठकर ले सकते हैं। ‘द टी रूम’ में चाय प्रेमियों के लिए शांत जगह है, जहां बेहतरीन चाय और स्वादिष्ट पेस्ट्री का शानदार चुनाव उपलब्ध होगा। इसका अन्य आकर्षण होगा ‘द मार्बल हॉल’ यह यूरोपीय संस्कृति और परिष्कृत कॉकटेल का अनुभव कराएगा। छत पर स्थित ‘द बेल्वेडियर’ उदयपुर के सुनहरे सूर्यास्त के सामने हल्के-फुल्के भोजन और बातचीत के लिए आदर्श होगा।


रैफल्स उदयपुर के महाप्रबंधक राजेश नाम्बी ने बताया कि रैफल्स लेकशोर उदयपुर में लग्जरी हॉस्पिटैलिटी को बढ़ाने की हमारी यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह इस मनमोहक शहर की सांस्कृतिक आत्मा को अपनाते हुए असाधारण अनुभव तैयार करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है।
अपनी ऐतिहासिक सेटिंग और विशिष्ट रैफल्स सेवा के साथ, रैफल्स लेकशोर उदयपुर का उद्घाटन एक विस्तार से कहीं अधिक है। यह एक विचारशील विकास का प्रतीक है।
खाने-पीने के अनुभवों के अलावा, यह रिसॉर्ट आराम से घूमने-फिरने के लिए भी बेहतरीन जगह है। झील के किनारे एक इन्फिनिटी पूल, सुंदर बगीचे और घूमने के रास्ते प्राकृतिक सुंदरता के साथ शांत वातावरण के अवसर प्रदान करते हैं। रैफल्स लेकशोर उदयपुर शाश्वत सुंदरता को समर्पित है, जहां हर विवरण पर विचार किया गया है और हर पल एक यादगार की कोशिश की।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में एक ही बच्चे की दो जटिल बीमारियों की सफल सर्जरी

स्टूडियो शिफ्ट में कीजिए शहर से मोहब्बत का इजहार

HDFC Bank Parivartan announces setting-up of smart classrooms in 400 Govt schools across Rajasthan

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

ट्रूकॉलर और साइबरपीस फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटकों से दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

नारायण सेवा ने मनाया गणतंत्र दिवस

आमेट मित्र मंडल ट्रस्ट द्वारा केंद्रीय विद्यालय, प्रतापनगर में सघन वृक्षारोपण

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन

राजस्थान और मध्यप्रदेश से जुड़े मुद्दों पर मध्यप्रदेश और राजस्थान के राज्यपालों की संयुक्त बैठक आयोज...

रेडियो के डॉक्टर है उदयपुर के भूपेन्द्र मल्हारा

हिन्दुस्तान जिंक इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान से सम्मानित

वीआईएफटी द्वारा वार्षिक खेल दिवस आयोजित