रैफल्स की उदयपुर में एक और शुरूआत

उदयसागर के किनारें रैफल्स लेकशोर उदयपुर का अनावरण
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
 लेकसिटी में आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को अब उदयसागर झील के शांत किनारों पर रैफल्स लेकशोर उदयपुर’ एक नया और शानदार अनुभव प्रदान करेगा। यह नया होटल अपने आइलैंड पर बने रैफल्स उदयपुर का ही विस्तार है, जो मेहमानों को अद्भुत आकर्षण और आधुनिक सुख-सुविधाओं का अनूठा संगम प्रदान करेगा। यह नया लेकशोर होटल 36 शानदार कमरों और सुइट्स के साथ तैयार है, जिनमें 28 कमरे और 8 सुइट्स शामिल हैं। हर कमरे को राजस्थान की कला और औपनिवेशिक शैली का मिश्रण दिखाते हुए सावधानी से सजाया गया है जहां की बड़ी खिड़कियों से झील के सुंदर नजारे दिखते हैं। खास फर्नीचर व प्राकृतिक बनावट शांतिपूर्ण वातावरण और शानदार अनुभव देते हैं। सुइट्स में अलग बाथटब आराम के लिए डिजाइन किए गए हैं।


मेहमानों का स्वागत ‘द ग्रेट हॉल’ में किया जाएगा, जहां ऊंची छतें, हाथ से बनी पेंटिंग और चमकदार झूमर एक भव्य माहौल बनाते हैं। यहीं पर रैफल्स की प्रसिद्ध ‘आफ्टरनून टी’ को स्थानीय स्वाद के साथ नया रूप दिया गया है, जो पंरपरागत यादों और नए अनुभवों के मिश्रण का अहसास कराएगा।
‘द ट्रेलिस रूम’ में  भारतीय क्षेत्रीय व्यंजनों को आधुनिक तरीके से परोसा जाएगा, आगन्तुक मेहमान चाहें तो भोजन का आनंद होटल के अंदर या तारों के नीचे खुले में बैठकर ले सकते हैं। ‘द टी रूम’ में चाय प्रेमियों के लिए शांत जगह है, जहां बेहतरीन चाय और स्वादिष्ट पेस्ट्री का शानदार चुनाव उपलब्ध होगा। इसका अन्य आकर्षण होगा ‘द मार्बल हॉल’ यह यूरोपीय संस्कृति और परिष्कृत कॉकटेल का अनुभव कराएगा। छत पर स्थित ‘द बेल्वेडियर’ उदयपुर के सुनहरे सूर्यास्त के सामने हल्के-फुल्के भोजन और बातचीत के लिए आदर्श होगा।


रैफल्स उदयपुर के महाप्रबंधक राजेश नाम्बी ने बताया कि रैफल्स लेकशोर उदयपुर में लग्जरी हॉस्पिटैलिटी को बढ़ाने की हमारी यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह इस मनमोहक शहर की सांस्कृतिक आत्मा को अपनाते हुए असाधारण अनुभव तैयार करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है।
अपनी ऐतिहासिक सेटिंग और विशिष्ट रैफल्स सेवा के साथ, रैफल्स लेकशोर उदयपुर का उद्घाटन एक विस्तार से कहीं अधिक है। यह एक विचारशील विकास का प्रतीक है।
खाने-पीने के अनुभवों के अलावा, यह रिसॉर्ट आराम से घूमने-फिरने के लिए भी बेहतरीन जगह है। झील के किनारे एक इन्फिनिटी पूल, सुंदर बगीचे और घूमने के रास्ते प्राकृतिक सुंदरता के साथ शांत वातावरण के अवसर प्रदान करते हैं। रैफल्स लेकशोर उदयपुर शाश्वत सुंदरता को समर्पित है, जहां हर विवरण पर विचार किया गया है और हर पल एक यादगार की कोशिश की।

Related posts:

राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म

डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने किया‘‘मेवाड़ में ज्योतिष परम्परा का इतिहास’’ पुस्तक विमोचन

रैडिको खेतान की ओर से बड़ा लॉंच

प्रसंग संस्थान द्वारा स्त्री कथन पर कवि गोष्ठी आयोजित

ZINC FOOTBALL WILL PLAY A CRUCIAL ROLE IN THE DEVELOPMENT OF THE INDIAN NATIONAL TEAM”, SAYS AIFF PR...

स्वास्थ्य सेवाएँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए : ओम बिरला

कारदेखो को मिली 70 मिलियन डॉलर की फंडिंग, चीन और यूरोप के निवेशकों ने किया कंपनी में निवेश

आमेट मित्र मंडल ट्रस्ट द्वारा केंद्रीय विद्यालय, प्रतापनगर में सघन वृक्षारोपण

मोनिका यादव होगी अजमेर मंडल की नई मंडल वाणिज्य प्रबंधक

भँवर हरितराजसिंह मेवाड़ के हाथों हुआ एयरटेल मिनी स्टोर का शुभारंभ 

DS Group’s Water Conservation Projects in Rajasthan improves Ground Water level phenomenally

जिंक की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स 2022 में विश्व स्तर पर 40वां स्थान