रैफल्स की उदयपुर में एक और शुरूआत

उदयसागर के किनारें रैफल्स लेकशोर उदयपुर का अनावरण
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
 लेकसिटी में आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को अब उदयसागर झील के शांत किनारों पर रैफल्स लेकशोर उदयपुर’ एक नया और शानदार अनुभव प्रदान करेगा। यह नया होटल अपने आइलैंड पर बने रैफल्स उदयपुर का ही विस्तार है, जो मेहमानों को अद्भुत आकर्षण और आधुनिक सुख-सुविधाओं का अनूठा संगम प्रदान करेगा। यह नया लेकशोर होटल 36 शानदार कमरों और सुइट्स के साथ तैयार है, जिनमें 28 कमरे और 8 सुइट्स शामिल हैं। हर कमरे को राजस्थान की कला और औपनिवेशिक शैली का मिश्रण दिखाते हुए सावधानी से सजाया गया है जहां की बड़ी खिड़कियों से झील के सुंदर नजारे दिखते हैं। खास फर्नीचर व प्राकृतिक बनावट शांतिपूर्ण वातावरण और शानदार अनुभव देते हैं। सुइट्स में अलग बाथटब आराम के लिए डिजाइन किए गए हैं।


मेहमानों का स्वागत ‘द ग्रेट हॉल’ में किया जाएगा, जहां ऊंची छतें, हाथ से बनी पेंटिंग और चमकदार झूमर एक भव्य माहौल बनाते हैं। यहीं पर रैफल्स की प्रसिद्ध ‘आफ्टरनून टी’ को स्थानीय स्वाद के साथ नया रूप दिया गया है, जो पंरपरागत यादों और नए अनुभवों के मिश्रण का अहसास कराएगा।
‘द ट्रेलिस रूम’ में  भारतीय क्षेत्रीय व्यंजनों को आधुनिक तरीके से परोसा जाएगा, आगन्तुक मेहमान चाहें तो भोजन का आनंद होटल के अंदर या तारों के नीचे खुले में बैठकर ले सकते हैं। ‘द टी रूम’ में चाय प्रेमियों के लिए शांत जगह है, जहां बेहतरीन चाय और स्वादिष्ट पेस्ट्री का शानदार चुनाव उपलब्ध होगा। इसका अन्य आकर्षण होगा ‘द मार्बल हॉल’ यह यूरोपीय संस्कृति और परिष्कृत कॉकटेल का अनुभव कराएगा। छत पर स्थित ‘द बेल्वेडियर’ उदयपुर के सुनहरे सूर्यास्त के सामने हल्के-फुल्के भोजन और बातचीत के लिए आदर्श होगा।


रैफल्स उदयपुर के महाप्रबंधक राजेश नाम्बी ने बताया कि रैफल्स लेकशोर उदयपुर में लग्जरी हॉस्पिटैलिटी को बढ़ाने की हमारी यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह इस मनमोहक शहर की सांस्कृतिक आत्मा को अपनाते हुए असाधारण अनुभव तैयार करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है।
अपनी ऐतिहासिक सेटिंग और विशिष्ट रैफल्स सेवा के साथ, रैफल्स लेकशोर उदयपुर का उद्घाटन एक विस्तार से कहीं अधिक है। यह एक विचारशील विकास का प्रतीक है।
खाने-पीने के अनुभवों के अलावा, यह रिसॉर्ट आराम से घूमने-फिरने के लिए भी बेहतरीन जगह है। झील के किनारे एक इन्फिनिटी पूल, सुंदर बगीचे और घूमने के रास्ते प्राकृतिक सुंदरता के साथ शांत वातावरण के अवसर प्रदान करते हैं। रैफल्स लेकशोर उदयपुर शाश्वत सुंदरता को समर्पित है, जहां हर विवरण पर विचार किया गया है और हर पल एक यादगार की कोशिश की।

Related posts:

आर्ची आर्केड रेजीडेंशियल वेलफेयर सोसायटी में गणपति स्थापना

हिंदुस्तान जिंक को बिजनेस एक्सीलेंस 2022 के लिए सीआईआई इएक्सआईएम बैंक अवार्ड

एचडीएफसी बैंक ने विशेष भर्ती प्रोग्राम के तहत नई भर्तियों की शुरुआत की

कोटक सिक्योरिटीज ने लॉन्च किया ट्रेड फ्री प्रो प्लान

vikramaditya to represent india in racketlon world championship

हिंदुस्तान जिंक की 8 माइंस को 34वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में 24 पुरस्कार

Vedanta profitsurges 13% to ₹ 5,000 crores on the back of record production and low cost

लॉयंस प्रांत 3233 ई -2 का मेगा ईवेंट मिलाप- 2024 स्पोर्ट्स कार्निवल 12 से

गणतंत्र दिवस पर ‘जय हो’ कार्यक्रम आयोजित

हिंद जिंक स्कूलों में छात्रों को नारी सम्मान हेतु शपथ दिलाई

जार द्वारा कोरोना हेल्पिंग ग्रुप को इक्‍कीस हजार एक सौ इक्‍कीस रूपये की राशि भेंट

कोरोना के दौरान गर्भवती महिलाओं को बरतनी होगी अधिक सावधानी : डॉ. शीतल कौशिक