‘राजस्थान राज्य सरदार पटेल कल्याण बोर्ड’ गठन पर मुख्यमंत्री का आभार

उदयपुर। पिछले दिनों सरकार ने पाटीदार समाज की मांग पर ‘राजस्थान राज्य सरदार पटेल कल्याण बोर्ड’ के गठन को अनुमति दी थी। इस बोर्ड के गठन के बाद से ही समाज द्वारा अलग अलग मौकों पर सरकार का आभार जताया जा चुका है। सोमवार को पाटीदार समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर जाकर बोर्ड के गठन हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मल्यार्पण कर एवं हल भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद डोटासरा, महेंद्रजीत मालवीया व दिनेश खोड़निया मौजूद रहे।

Related posts: