राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का उदयपुर में भव्य स्वागत

कुश्ती को दिलाएंगे नई पहचान, हर खेल प्रतिभा को देंगे बेहतर मंच: दत्ता
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )।
राजस्थान कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के विशेषाधिकार प्राप्त राजीव दत्ता के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर आने पर जिला कुश्ती संघ और विभिन्न खेल संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में पूर्व पमहापौर पारस सिंघवी, देवनारायण धाबाई, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, यशवंत पालीवाल, चंद्रपालसिंह चुंडावत (क्रिकेट संघ), कन्हैयालाल धाबाई (वॉलीबॉल संघ), दिलीप सिंह (बास्केटबॉल संघ), विकास साहू (शतरंज संघ), सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर भीमराज पटेल, भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी के भूपेन्द्रसिंह चौहान, सॉफ्टबॉल संघ के करणसिंह चुंडावत, प्रहलाद चौहान, जिला कुश्ती संघ उदयपुर, कराटे प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया और विभिन्न खेल संघों जैसे शतरंज, जूडो, कबड्डी, खो-खो, तैराकी और वॉलीबॉल संघ के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
इसके अलावा, जिला खेल अधिकारी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, प्रशिक्षक, व्यापार संघों और समाजों के प्रतिनिधियों ने भी दत्ता का अभिनंदन किया। इससे पहले, मुख्य मार्गों पर विशाल वाहन रैली के रूप में दत्ता का काफिला गुजरा, जहां नागरिकों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस में भी उदयपुर के प्रतिष्ठित और गणमान्य व्यक्तियों ने दत्ता का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने भी उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
राजीव दत्ता ने राजस्थान में कुश्ती को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुश्ती को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं में खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर मैट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना, बेहतर पोषण प्रदान करना और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला कुश्ती संघों और प्रदेश पदाधिकारियों को मिलकर समन्वयपूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जिला स्तर पर नियमित दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ी आगे बढ़कर हरियाणा की तरह प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
अपने उदयपुर प्रवास के दौरान राजीव दत्ता ने भगवान एकलिंगजी मंदिर और नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
सर्किट हाउस में राजीव दत्ता ने चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल फेडरेशन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सोनिया ओड़ को सम्मानित किया और कुश्ती संघ की ओर से 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा।

Related posts:

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का भव्य प्रथम दीक्षांत समारोह

कायड़ माइंस में 33 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित

गीतांजली में 75 वर्षीय वृद्ध महिला की देहदान

अलसीगढ़ में नारायण सेवा का स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर

युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी व वरिष्ठ साहित्यकार के के शर्मा को श्रद्धांजलि

Hindustan Zinc Creates Awareness On National Girl Child Day

पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

एआई कार्यप्रणाली को सशक्त बना सकता है, लेकिन मानवीय भावनाओं, करुणा, आत्मीयता का स्थान कभी नहीं ले सक...

Mr. Abheek Barua, Chief Economist HDFC Bank, Commented on the monetary policy

नाहर उपमहानिदेशक पद पर पदोन्नत

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुस्तैद

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर्स-डे