राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का उदयपुर में भव्य स्वागत

कुश्ती को दिलाएंगे नई पहचान, हर खेल प्रतिभा को देंगे बेहतर मंच: दत्ता
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )।
राजस्थान कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के विशेषाधिकार प्राप्त राजीव दत्ता के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर आने पर जिला कुश्ती संघ और विभिन्न खेल संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में पूर्व पमहापौर पारस सिंघवी, देवनारायण धाबाई, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, यशवंत पालीवाल, चंद्रपालसिंह चुंडावत (क्रिकेट संघ), कन्हैयालाल धाबाई (वॉलीबॉल संघ), दिलीप सिंह (बास्केटबॉल संघ), विकास साहू (शतरंज संघ), सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर भीमराज पटेल, भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी के भूपेन्द्रसिंह चौहान, सॉफ्टबॉल संघ के करणसिंह चुंडावत, प्रहलाद चौहान, जिला कुश्ती संघ उदयपुर, कराटे प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया और विभिन्न खेल संघों जैसे शतरंज, जूडो, कबड्डी, खो-खो, तैराकी और वॉलीबॉल संघ के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
इसके अलावा, जिला खेल अधिकारी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, प्रशिक्षक, व्यापार संघों और समाजों के प्रतिनिधियों ने भी दत्ता का अभिनंदन किया। इससे पहले, मुख्य मार्गों पर विशाल वाहन रैली के रूप में दत्ता का काफिला गुजरा, जहां नागरिकों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस में भी उदयपुर के प्रतिष्ठित और गणमान्य व्यक्तियों ने दत्ता का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने भी उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
राजीव दत्ता ने राजस्थान में कुश्ती को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुश्ती को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं में खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर मैट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना, बेहतर पोषण प्रदान करना और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला कुश्ती संघों और प्रदेश पदाधिकारियों को मिलकर समन्वयपूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जिला स्तर पर नियमित दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ी आगे बढ़कर हरियाणा की तरह प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
अपने उदयपुर प्रवास के दौरान राजीव दत्ता ने भगवान एकलिंगजी मंदिर और नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
सर्किट हाउस में राजीव दत्ता ने चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल फेडरेशन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सोनिया ओड़ को सम्मानित किया और कुश्ती संघ की ओर से 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा।

Related posts:

दक्ष को इंजीनियर बनने की चाह

दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर शुरू

NATIONAL CAMPAIGN TO PROMOTE DRIVING FOR WOMEN

वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के बी. वॉक प्रोग्राम में पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ

Nissan releases second glimpse of its all-New, technology-rich and Stylish SUV in 2020

इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन राखी देसाई द्वारा कई सेवा कार्यों का शुभारम्भ

India’s first “Child Priority Zone” inaugurated in Udaipur

'वर्ल्ड क्लास' कृत्रिम अंग योजना पर काम : प्रशांत

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने तनसिंहजी शताब्दी जयंती समारोह में शिरकत की

नारायण सेवा संस्थान का विशाखापटनम में विशाल कृत्रिम अंग शिविर 7 अप्रेल को

भारत के भालाफेंक पैरा-एथलीट संदीप चौधरी ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में भेंट की 

Hindustan Zinc launches passenger EVs for employees to reduce carbon footprint