उदयपुर में राजस्थान का पहला जामुन, सीताफल व आंवला प्रोसेसिंग इंक्यूबेशन सेंटर शुरू

बलीचा मंडी स्थित फल मंडी में खुली अत्याधुनिक सुविधा, मसालों की ग्राइंडिंग यूनिट भी होगी संचालित
उदयपुर :
राजस्थान के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को नई दिशा देते हुए उदयपुर के बलीचा मंडी स्थित फल मंडी में राज्य का पहला जामुन, सीताफल और आंवला फ्रूट प्रोसेसिंग इंक्यूबेशन सेंटर शुरू किया गया। यह प्रोसेसिंग इंक्यूबेशन सेंटर न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस अत्याधुनिक प्रोसेसिंग इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन केंद्रीय कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान द्वारा किया गया। इस अवसर पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, शहर विधायक ताराचंद जैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह नई सुविधा बलीचा मंडी की फल मंडी में स्थापित की गई है, जहाँ फलों के पल्प के साथ-साथ मसालों की ग्राइंडिंग (पीसने) का कार्य भी किया जाएगा। इससे स्थानीय किसानों, फल व्यापारियों और फूड बिज़नेस ऑपरेटर्स (FBOs) को सीधा लाभ मिलेगा।
प्रोसेसिंग इंक्यूबेशन सेंटर के संचालन की ज़िम्मेदारी संभाल रहे अभिषेक गुप्ता, फाउंडर – खंडेलवाल फूड इंडस्ट्रीज ने बताया कि यह केवल उदयपुर का ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का पहला ऐसा फ्रूट प्रोसेसिंग इंक्यूबेशन सेंटर है। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि इस प्रोसेसिंग इंक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से स्थानीय स्तर पर फलों की प्रोसेसिंग संभव होगी, जिससे किसानों को बेहतर दाम, रोज़गार के नए अवसर और एफबीओs को गुणवत्तापूर्ण कच्चा माल उपलब्ध होगा। यह इकाई “लोकल से वोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” की सोच को मज़बूती देगी।
इस परियोजना से न केवल उदयपुर बल्कि आसपास के जिलों के किसानों, उद्यमियों और खाद्य उद्योग से जुड़े लोगों को व्यापक लाभ मिलने की उम्मीद है।

Related posts:

वृक्षारोपण कर धरती मां को श्रृंगारित करने का दिया संदेश

दिवेर युद्ध विजय: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन का सबसे गौरवमय व स्वर्णिम पृष्ठ

उदयपुर में गुरूवार को 932 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले

सस्टेनेबल भविष्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक सुनिश्चित कर रहा ‘हमारे ग्रह में निवेश‘

संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नमो नमो शंकरा…उई अम्मा-उई अम्मा पर झूमे स्टूडेंट

पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स ), उदयपुर में नशा मुक्ति सप्ताह का आयोजन

Vedanta’s Hindustan Zinc Limited Signs MoU with RCA to set up Anil Agarwal International Cricket Sta...

जनजाति क्षेत्र के युवाओं की बेहतर आजीविका के लिए एमपीयूएटी और आईसीआईसीआई-सतत् आजीविका के बीच समझौते ...

मेघालय के राज्यपाल ने किये श्रीजी प्रभु के राजभोग के दर्शन

ऑल इंडिया इंटर क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल (आईसीएससी ) 2025 में फील्ड क्लब उदयपुर का शानदार प्रदर्शन

शिविर में 108 यूनिट रक्तदान