राजीव गांधी ओलम्पिक खेल के प्रथम चरण का समापन

खेल में हार-जीत चलती है, लेकिन हौंसला कभी नहीं हारें : जगदीश राज श्रीमाली
उदयपुर।
श्रम सलाहकार बोर्ड राजस्थान के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली ने कहा कि खेल में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन कभी भी हौंसला नहीं हारें, क्योंकि हौंसला है तो हार को जीत में बदला जा सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण महाराणा प्रताप हैं।
श्रीमाली गुरूवार को गांधी ग्राउण्ड के भण्डारी दर्शक दीर्घा में आयोजित राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों के प्रथम चरण के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेवाड़ ने ही पूरे विश्व को हौंसला का संदेश दिया। महाराणा प्रताप ने हार के बाद भी हौंसला नहीं छोड़ा और हार को जीत में तब्दील किया। हौंसले और विश्वास की इससे बड़ी मिसाल दुनिया में नहीं मिलती है। यही वजह है कि आज पूरे विश्व में महाराणा प्रताप की सर्वाधिक मूर्तियां लगी हुई हैं। उन्होंने कलस्टर और पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियां को जिला और राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं नहीं जीत पाने वाली टीमों को उत्साह के साथ पुनः तैयारियों में जुटकर भविष्य में और अधिक बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
समारोह में समाजसेवी त्रिलोक पूर्बिया, फतहसिंह राठौड़, गोपालकृष्ण शर्मा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक पंकज शर्मा, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी प्रेमशंकर श्रीमाली, सोमेश्वर मीणा, के डी मुंदड़ा, विनोद जैन, गौरवप्रतापसिंह, रविन्द्रपालसिंह, शहनाज अयूब, मदनसिंह, सुनील रोजर आदि भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे। प्रारंभ में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी श्रीमती आशा माण्डावत, जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुनीता भण्डारी, नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने अतिथियों का स्वागत किया। लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में राजीव गांधी शहरी-ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के प्रथम चरण में विजेता रही टीमों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। वहीं आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले कार्मिकों, खेल प्रशिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया। विजेता टीमें आगामी 1 सितम्बर से प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संचालन रणवीरसिंह एवं रोजी बग्गा ने किया। इस दौरान क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष रोहित पालीवाल, खेल प्रशिक्षक महेश पालीवाल, दिलीप भण्डारी, अजीत जैन, जसवंत जेतावत, अदिति, उषा, महेश पाटीदार, प्रवीणसिंह, शकील अहमद, महेंद्रसिंह शेखावत, कपिल जैन, श्यामसुंदर, शाहरूख खान, रेहान कुरैशी, ओमप्रकाश यादव, केशूलाल, निश्चय, भैरूसिंह राठौड़, दीपक चावरिया सहित शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, कलस्टर प्रभारी, शारीरिक शिक्षकगण, खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी व अभिभावक उपस्थित रहे।

Related posts:

प्रसंग संस्थान द्वारा स्त्री कथन पर कवि गोष्ठी आयोजित
पीडीसीआरसी टीम बनी पेसिफिक कप 2020 प्रतियोगिता की विजेता
अमेजन ने किया अपनी पैंट्री सर्विस का विस्तार, भारत में 300 से अधिक शहरों में उपलब्ध हुई सेवा
हिन्दुस्तान जिंक में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
गीतांजली के कैंसर सेंटर द्वारा एनुअल कांफ्रेंस ऑफ़ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी राजस्थान स्टेट चैप्टर की दो दिव...
कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन कल
फ्लिपकार्ट ने टियर 2 और 3 के सेलर्स से किया संवाद
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ओडा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
डॉ. लुहाड़िया और डॉ. गुप्ता पैनल डिस्कशन के लिए चयनित
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइन्स में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
Road Safety Session for Deaf and Mute Students by Hindustan Zinc
स्मार्ट स्कीम्स का स्मार्ट प्रचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *