राजीव गांधी ओलम्पिक खेल के प्रथम चरण का समापन

खेल में हार-जीत चलती है, लेकिन हौंसला कभी नहीं हारें : जगदीश राज श्रीमाली
उदयपुर।
श्रम सलाहकार बोर्ड राजस्थान के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली ने कहा कि खेल में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन कभी भी हौंसला नहीं हारें, क्योंकि हौंसला है तो हार को जीत में बदला जा सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण महाराणा प्रताप हैं।
श्रीमाली गुरूवार को गांधी ग्राउण्ड के भण्डारी दर्शक दीर्घा में आयोजित राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों के प्रथम चरण के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेवाड़ ने ही पूरे विश्व को हौंसला का संदेश दिया। महाराणा प्रताप ने हार के बाद भी हौंसला नहीं छोड़ा और हार को जीत में तब्दील किया। हौंसले और विश्वास की इससे बड़ी मिसाल दुनिया में नहीं मिलती है। यही वजह है कि आज पूरे विश्व में महाराणा प्रताप की सर्वाधिक मूर्तियां लगी हुई हैं। उन्होंने कलस्टर और पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियां को जिला और राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं नहीं जीत पाने वाली टीमों को उत्साह के साथ पुनः तैयारियों में जुटकर भविष्य में और अधिक बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
समारोह में समाजसेवी त्रिलोक पूर्बिया, फतहसिंह राठौड़, गोपालकृष्ण शर्मा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक पंकज शर्मा, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी प्रेमशंकर श्रीमाली, सोमेश्वर मीणा, के डी मुंदड़ा, विनोद जैन, गौरवप्रतापसिंह, रविन्द्रपालसिंह, शहनाज अयूब, मदनसिंह, सुनील रोजर आदि भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे। प्रारंभ में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी श्रीमती आशा माण्डावत, जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुनीता भण्डारी, नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने अतिथियों का स्वागत किया। लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में राजीव गांधी शहरी-ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के प्रथम चरण में विजेता रही टीमों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। वहीं आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले कार्मिकों, खेल प्रशिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया। विजेता टीमें आगामी 1 सितम्बर से प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संचालन रणवीरसिंह एवं रोजी बग्गा ने किया। इस दौरान क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष रोहित पालीवाल, खेल प्रशिक्षक महेश पालीवाल, दिलीप भण्डारी, अजीत जैन, जसवंत जेतावत, अदिति, उषा, महेश पाटीदार, प्रवीणसिंह, शकील अहमद, महेंद्रसिंह शेखावत, कपिल जैन, श्यामसुंदर, शाहरूख खान, रेहान कुरैशी, ओमप्रकाश यादव, केशूलाल, निश्चय, भैरूसिंह राठौड़, दीपक चावरिया सहित शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, कलस्टर प्रभारी, शारीरिक शिक्षकगण, खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी व अभिभावक उपस्थित रहे।

Related posts:

Indira IVF, BD SurePath Joins Hand to Advance Cervical Cancer Screening in India

HDFC Bank joins hands with Marriott Bonvoy to launch India’s first co-brand hotel credit card

कोटा की तुलना में उदयपुर कमजोर पड़ता है : कटारिया

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री को भेंट की हल्दीघाटी की महान माटी, दिया मेवाड़ आने का न्यौता 

Pepsi roped in megastar Yash as its brand ambassador

खदानों में स्वास्थ्य, सुरक्षा और हितों पर 23वीं त्रिपक्षीय समिति की बैठक आयोजित

हर्निया पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 150 से अधिक सर्जन्स ने साझा किए अनुभव

ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA

महाराणा प्रताप की 484वीं जयन्ती पर डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया चित्रकारों का उत्साहवर्द्धन

छठी कार्डियक समिट 18 से

सबसे ज्यादा मरीज़ों की मुख कैंसर जाँच कर राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड तोड़ा

महिलाओं द्वारा निर्मित हस्त उत्पादों की श्रृंखला 'श्रीजी' का शुभारंभ कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *